ETV Bharat / state

बढ़ते महिला अपराधों पर महिला आयोग ने जताई चिंता, छावला गैंगरेप मामले पर CM धामी से किया आग्रह - Vice Chairman of UTTARAKHAND Women Commission

हल्द्वानी में राज्य महिला आयोग (Uttarakhand Women Commission) की उपाध्यक्ष ज्योति शाह मिश्रा ने महिला डिग्री कॉलेज में बालिकाओं के लिए आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. महिला अपराधों पर उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सरकार और आयोगों के प्रयास से छात्राओं एवं महिलाओं में जिस प्रकार की जागरूकता बढ़ी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 4:57 PM IST

Updated : Nov 9, 2022, 5:28 PM IST

हल्द्वानीः नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर पहुंचीं राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति शाह मिश्रा (Jyoti Shah Mishra) ने महिला डिग्री कॉलेज (Haldwani Women Degree College) में बालिकाओं के लिए आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति शाह मिश्रा ने आयोजित गोष्ठी में छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया. साथ ही किसी भी प्रकार के अपराध में तत्काल पुलिस से शिकायत करने की अपील की.

राज्य में लगातार बढ़ रहे महिला अपराधों पर महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान समय में सरकार और आयोगों के प्रयास से छात्राओं व महिलाओं में जिस प्रकार की जागरूकता बढ़ी है. उससे अब छोटे से छोटे अपराध भी दर्ज हो रहे हैं. यही वजह है कि अपराधों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि नशे की प्रवृत्ति और युवाओं का पाश्चात्य संस्कृति की ओर रुख होना भी महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध का एक बड़ा कारण है.

बढ़ते महिला अपराधों पर महिला आयोग ने जताई चिंता.
ये भी पढ़ेंः रुड़की में गन्ने के खेत में मिला युवक का शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

वहीं, दिल्ली के छावला गैंगरेप और हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट से तीनों आरोपियों की बरी के मामले में ज्योति मिश्रा शाह ने कहा कि सरकार ने इस पूरे मामले में अच्छी पहल की थी. लेकिन आरोपी बरी हो गए. लेकिन सरकार फिर से इस मामले में पैरवी करेगी. इससे पीड़िता के परिजनों को न्याय मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि पूरा मामला कोर्ट में है. ऐसे में पूरे मामले को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने स्तर से देख रहे हैं. राज्य महिला आयोग ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि दिल्ली के छावला गैंगरेप और हत्या के मामले को गंभीरता से देखें जिससे कि उत्तराखंड की बेटी को न्याय मिल सके.

हल्द्वानीः नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर पहुंचीं राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति शाह मिश्रा (Jyoti Shah Mishra) ने महिला डिग्री कॉलेज (Haldwani Women Degree College) में बालिकाओं के लिए आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति शाह मिश्रा ने आयोजित गोष्ठी में छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया. साथ ही किसी भी प्रकार के अपराध में तत्काल पुलिस से शिकायत करने की अपील की.

राज्य में लगातार बढ़ रहे महिला अपराधों पर महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान समय में सरकार और आयोगों के प्रयास से छात्राओं व महिलाओं में जिस प्रकार की जागरूकता बढ़ी है. उससे अब छोटे से छोटे अपराध भी दर्ज हो रहे हैं. यही वजह है कि अपराधों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि नशे की प्रवृत्ति और युवाओं का पाश्चात्य संस्कृति की ओर रुख होना भी महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध का एक बड़ा कारण है.

बढ़ते महिला अपराधों पर महिला आयोग ने जताई चिंता.
ये भी पढ़ेंः रुड़की में गन्ने के खेत में मिला युवक का शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

वहीं, दिल्ली के छावला गैंगरेप और हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट से तीनों आरोपियों की बरी के मामले में ज्योति मिश्रा शाह ने कहा कि सरकार ने इस पूरे मामले में अच्छी पहल की थी. लेकिन आरोपी बरी हो गए. लेकिन सरकार फिर से इस मामले में पैरवी करेगी. इससे पीड़िता के परिजनों को न्याय मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि पूरा मामला कोर्ट में है. ऐसे में पूरे मामले को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने स्तर से देख रहे हैं. राज्य महिला आयोग ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि दिल्ली के छावला गैंगरेप और हत्या के मामले को गंभीरता से देखें जिससे कि उत्तराखंड की बेटी को न्याय मिल सके.

Last Updated : Nov 9, 2022, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.