ETV Bharat / state

जाम जोखिम में डालकर सफर कर रहे लोग, शेर नाले के उफान में फंसे कई वाहन - शेर नाला उफान पर आया

पहाड़ी जिलों में भारी बारिश के कारण जहां भूस्खलन की घटनाएं हो रही है. वहीं मैदानी जिलों में नदी नालों के उफान पर आने से लोग जान जोखिम में डालकर सफर करने की मजबूर हैं.

Haldwani news
Haldwani news
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 9:12 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में सोमवार को पहाड़ी जिलों में हुई बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर आ गए. हल्द्वानी में वहानों को उफनते बरसाती नालों के बीच से गुजरना पड़ रहा है. हल्द्वानी-चोरगलिया मार्ग पर शेर नाला के उफान पर आ जाने से कई वाहन पानी में फंस गए थे, जिन्हें पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला.

पहाड़ से लेकर मैदान इन दिनों मानसूनी बारिश अपना रौद्र रूप दिखा रहा है. पहाड़ी जिलों में भारी बारिश के आए दिन भूस्खलन की घटनाएं हो रही है, जिसकी वजह से जगह-जगह रास्ते बंद हो रहे हैं. वहीं मैदानी जिले में नदी-नाले के उफान पर आने से लोगों का सफर करना मुश्किल हो रहा है. लोगों को अपनी जाम जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है.

पढ़ें- NDMA ने मुख्य सचिव को सौंपी चमोली आपदा की रिपोर्ट, नदियों में निर्माण पर जताई चिंता

हल्द्वानी-चोरगलिया मार्ग भारी बारिश के बाद शेर नाला उफान पर आ गया था. शेर नाला के बहाव में कई बाइकें फस गए थी, जिनको पुलिसकर्मियों ने सुरक्षित निकाला. इसके अलावा एक पिकअप वाहन भी फंस गया था, जिसको निकालने के लिए पुलिस को लोडेड ट्रक का सहारा लेना पड़ा है.

चोरगलिया थाना प्रभारी संजय जोशी ने बताया कि पहले ही चेतावनी बोर्ड लगाया है कि नाले का बहाव तेज होने पर उसे पार न करे. बावजूद इसके लोग जान जोखिम में डालकर नाले को पार कर रहे हैं, जिससे कभी-कभी कोई बड़ा हादसा हो जाता है.

हल्द्वानी: उत्तराखंड में सोमवार को पहाड़ी जिलों में हुई बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर आ गए. हल्द्वानी में वहानों को उफनते बरसाती नालों के बीच से गुजरना पड़ रहा है. हल्द्वानी-चोरगलिया मार्ग पर शेर नाला के उफान पर आ जाने से कई वाहन पानी में फंस गए थे, जिन्हें पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला.

पहाड़ से लेकर मैदान इन दिनों मानसूनी बारिश अपना रौद्र रूप दिखा रहा है. पहाड़ी जिलों में भारी बारिश के आए दिन भूस्खलन की घटनाएं हो रही है, जिसकी वजह से जगह-जगह रास्ते बंद हो रहे हैं. वहीं मैदानी जिले में नदी-नाले के उफान पर आने से लोगों का सफर करना मुश्किल हो रहा है. लोगों को अपनी जाम जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है.

पढ़ें- NDMA ने मुख्य सचिव को सौंपी चमोली आपदा की रिपोर्ट, नदियों में निर्माण पर जताई चिंता

हल्द्वानी-चोरगलिया मार्ग भारी बारिश के बाद शेर नाला उफान पर आ गया था. शेर नाला के बहाव में कई बाइकें फस गए थी, जिनको पुलिसकर्मियों ने सुरक्षित निकाला. इसके अलावा एक पिकअप वाहन भी फंस गया था, जिसको निकालने के लिए पुलिस को लोडेड ट्रक का सहारा लेना पड़ा है.

चोरगलिया थाना प्रभारी संजय जोशी ने बताया कि पहले ही चेतावनी बोर्ड लगाया है कि नाले का बहाव तेज होने पर उसे पार न करे. बावजूद इसके लोग जान जोखिम में डालकर नाले को पार कर रहे हैं, जिससे कभी-कभी कोई बड़ा हादसा हो जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.