रामनगर: शहर के रोडवेज परिसर में खड़े निजी वाहन में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. गनीमत रही कि इस हादसे के दौरान कोई जनहानि नहीं हुई.
दरअसल, रामनगर के रोडवेज बस अड्डा परिसर में खड़े एक वाहन में अचानक आग लग गई. वाहन से आग की लपटें और धुआं निकलते देख लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को दी. जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया. लेकिन, तबतक गाड़ी बुरी तरह से जल चुकी थी. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि वाहन जसपुर निवासी आबिद नामक व्यक्ति का है, जो जसपुर से रामनगर पुराने टायर लेने आया था. इस दौरान वो गाड़ी को रोडवेज परिसर में खड़ा करके कहीं चला गया और अचानक उसमें आग लग गई. उन्होंने बताया कि समय रहते फायर बिग्रेड कर्मचारी ने गाड़ी में लगी आग पर काबू पा लिया नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.