हल्द्वानी: गौला नदी के खनन चुगान भाड़े को लेकर वाहन स्वामियों और क्रशर स्वामियों के बीच गतिरोध बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को हजारों की संख्या में वाहन स्वामियों और मजदूरों ने लालकुआं से हल्द्वानी तक विशाल रैली निकालते हुए प्रदर्शन किया. गौला खनन संघर्ष समिति का प्रदर्शन हल्द्वानी पहुंचा. जहां गांधी स्कूल के पास पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की. प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग को हटाते हुए हल्द्वानी एसडीएम कोर्ट परिसर तक पहुंचे. जहां हजारों की तादात में प्रदर्शनकारी वाहन स्वामियों ने सरकार जिला प्रशासन और क्रशर यूनियन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भाड़ा बढ़ाए जाने की मांग की.
गौरतलब है कि गौला नदी में खनन निकासी में जुटे 7500 से अधिक वाहन लंबे समय से नदी में चुगान कार्य बंद कर भाड़ा बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं. दो बार जिलाधिकारी के स्तर पर क्रशर स्वामियों और वाहन स्वामियों के बीच बातचीत विफल हो चुकी है. जिसके बाद वाहन स्वामियों का आंदोलन और उग्र हो गया है. वाहन स्वामियों का कहना है कि क्रशर स्वामी, वाहन स्वामियों को कम भाड़ा देकर उनका उत्पीड़न कर रहे हैं. इस महंगाई के दौर में जब डीजल और पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं, ऐसे में पिछले कई सालों से कम भाड़े से अब वाहन स्वामियों का गुजर-बसर करना भी मुश्किल हो रहा है.
पढ़ें- मैच का साइड इफेक्ट: कल मैच विनिंग 14 रन बनाकर नाबाद रहे थे CM धामी, आज हाथ पर चढ़ा प्लास्टर
प्रदर्शनकारियों ने हल्द्वानी के एसडीएम कोर्ट में घंटों प्रदर्शन कर सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा जल्द उनको ₹35 प्रति कुंतल भाड़ा किराया नहीं दिया गया तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा. साथ ही सभी प्रदर्शनकारियों ने 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री की होने वाली रैली का भी विरोध करने की चेतावनी दी है.