हल्द्वानी: कोरोना वायरस को लेकर देशभर में सतर्कता बरती जा रही है. वहीं, प्रशासन और पुलिस लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है. साथ ही राज्य में आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है. इसी क्रम में 29 अप्रैल को उधम सिंह नगर के एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने की खबर से नैनीताल जनपद में हड़कंप मच गया.
वह व्यक्ति वाहन चालक है, जो बीती 24 अप्रैल को हल्दुचौड़ स्थित सोयाबीन फैक्ट्री में हरियाणा से अनाज लेकर आया था. व्यक्ति के पॉजिटिव पुष्टि होने के बाद से संपर्क में आए सभी लोगों को जांच के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेज दिया गया. जहां उन्हें क्वारंटाइन किया गया है.
उधम सिंह नगर के बाजपुर निवासी एक व्यक्ति का कोरोना पॉजिटिव होने की खबर जैसे ही मिली नैनीताल जनपद में हड़कंप मच गया. वह व्यक्ति वाहन चालक है, जो हल्दुचौड़ स्थित सोयाबीन फैक्ट्री में हरियाणा से अनाज लेकर आया था. स्वास्थ्य विभाग ने अपनी टीम के साथ, पुलिस प्रशासन और खुफिया विभाग के लोगों को सोयाबीन फैक्ट्री परिसर एफसीआई के गोदाम भेजा गया. जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी लोगों का मेडिकल परीक्षण किया गया. इसके अलावा सभी के नाम पते भी नोट कर 23 लोगों को कोरोना जांच के लिए हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है.
पढ़ें: लॉकडाउनः आपदा कानून की अनदेखी कर रिजॉर्ट से निकाले गए 51 कर्मचारी
बता दें कि, वाहन चालक 24 अप्रैल को हरियाणा से अनाज लेकर हल्दुचौड़ स्थित सोयाबीन फैक्ट्री एफसीआई के गोदाम पहुंचा था. इस दौरान वह कई लोगों के साथ संपर्क में आया था. चालक के 29 अप्रैल को पॉजिटिव पुष्टि के बाद से संपर्क में आए सभी लोगों को जांच के लिए हल्द्वानी सुशीला तिवारी भेज दिया गया है.