हल्द्वानी: पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से काश्तकारों की सब्जियां खेतों में ही खराब हो रही हैं. जिसके चलते सब्जी के दामों में 40 से 50 प्रतिशत इजाफा हो गया है. पहाड़ के रास्ते बंद होने के चलते सब्जियां हल्द्वानी मंडी तक नहीं पहुंच पा रही है.
इस कारण काश्तकारों की सब्जियां और फल उनके खेतों में ही खराब हो रहे हैं. जिससे काश्तकारों को भारी नुकसान हो रहा है. इसके अलावा मैदानी इलाकों में सब्जियों के खेतों में पानी भर जाने के चलते वहां से आने वाली हरी सब्जियां भी हल्द्वानी मंडी तक नहीं पहुंच पा रही है. कम मंडियों में कम सब्जियों के पहुंचने से इसके दाम में तेजी आई है.
पढ़ें: कार की टक्कर से बाइक सवार पुलिसकर्मी घायल, हल्द्वानी रेफर
इन सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं.
20 से 30 रुपये किलो बिकने वाला तोरई 40 से 50 रुपये बिक रही है. 20 रुपये बिकने वाला भिंडी 40 रुपये और 20 रुपये में बिकने वाला टमाटर 40 रुपये किलो तक पहुंच गया है. वहीं 30 रुपये बिकने वाला शिमला मिर्च 50-60 रुपये, 20 रुपये बिकने वाला लौकी 30 रुपये किलो बिक रहा है.
कारोबारियों का कहना है कि कई दिनों से हुई भारी बरसात के चलते पहाड़ की 80 फीसदी सब्जियां और फल खराब हो चुके हैं. इसके अलावा रास्ते बंद होने के चलते भी सब्जियां मंडी तक नहीं पहुंच पा रही हैं. जिससे सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं.