ETV Bharat / state

कुलपति ने चुनाव आयुक्त को भेजा पत्र, कहा- प्राध्यापकों और कर्मचारियों को रखा जाए चुनाव ड्यूटी से बाहर - कुलपति ने चुनाव आयुक्त को भेजा पत्र

कुलपति ने मुख्य चुनाव आयुक्त एक पत्र लिखा है. कुलपति ने मुख्य चुनाव आयुक्त समेत राज्यपाल, मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा मंत्री को भी पत्र की कॉपी भेजी है.

कुलपति प्रो. केएस राणा
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 3:34 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 3:54 PM IST

नैनीताल: कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. केएस राणा ने विवि के प्राध्यापकों और कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी से बाहर रखने की एक बार फिर से सिफारिश की है. इसके चलते उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र भेजा है. जिसकी कॉपी राज्यपाल, सीएम व प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा को भी भेजी है. पत्र में उन्होंने विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी न लगाने की मांग की है. उन्होंने कहना है कि प्राध्यापक व कर्मचारियों की चुनाव ड्यूटी से परीक्षाएं प्रभावित होती हैं.

कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. केएस राणा

बता दें कि अपने कामों और बयानों को लेकर हमेशा ही चर्चाओं में रहने वाले प्रो. केएस राणा एक बार फिर चर्चाओं में हैं. कुलपति ने मुख्य चुनाव आयुक्त एक पत्र लिखा है. कुलपति ने मुख्य चुनाव आयुक्त समेत राज्यपाल , मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा मंत्री को भी पत्र की कॉपी भेजी है. इसमें उन्होंने विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर की गांव स्तर पर चुनाव ड्यूटी न लगाने की मांग की है. उनका कहना है कि ये सभी सम्मानित वर्ग (ए क्लास अधिकारी) के समक्ष आते हैं और इनको गांव स्तर पर चुनाव ड्यूटी में भेजना उनकी गरिमा के विरुद्ध है.

इससे पहले भी प्रो. केएस राणा ने कर्मचारियों और शिक्षकों की ड्यूटी पंचायत चुनाव में लगाने के मामले को लेकर नैनीताल डीएम सबीन बंसल को पत्र भेजा था. उनका कहना था कि पंचायत चुनाव में करीब 24 शिक्षक और 30 कर्मचारियों और अधिकारियों की ड्यूटी लगा जाती है. लेकिन डीएम ने इस मामले में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की.

नैनीताल: कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. केएस राणा ने विवि के प्राध्यापकों और कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी से बाहर रखने की एक बार फिर से सिफारिश की है. इसके चलते उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र भेजा है. जिसकी कॉपी राज्यपाल, सीएम व प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा को भी भेजी है. पत्र में उन्होंने विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी न लगाने की मांग की है. उन्होंने कहना है कि प्राध्यापक व कर्मचारियों की चुनाव ड्यूटी से परीक्षाएं प्रभावित होती हैं.

कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. केएस राणा

बता दें कि अपने कामों और बयानों को लेकर हमेशा ही चर्चाओं में रहने वाले प्रो. केएस राणा एक बार फिर चर्चाओं में हैं. कुलपति ने मुख्य चुनाव आयुक्त एक पत्र लिखा है. कुलपति ने मुख्य चुनाव आयुक्त समेत राज्यपाल , मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा मंत्री को भी पत्र की कॉपी भेजी है. इसमें उन्होंने विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर की गांव स्तर पर चुनाव ड्यूटी न लगाने की मांग की है. उनका कहना है कि ये सभी सम्मानित वर्ग (ए क्लास अधिकारी) के समक्ष आते हैं और इनको गांव स्तर पर चुनाव ड्यूटी में भेजना उनकी गरिमा के विरुद्ध है.

इससे पहले भी प्रो. केएस राणा ने कर्मचारियों और शिक्षकों की ड्यूटी पंचायत चुनाव में लगाने के मामले को लेकर नैनीताल डीएम सबीन बंसल को पत्र भेजा था. उनका कहना था कि पंचायत चुनाव में करीब 24 शिक्षक और 30 कर्मचारियों और अधिकारियों की ड्यूटी लगा जाती है. लेकिन डीएम ने इस मामले में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की.

Intro:Summry
कुमाऊं विश्वविद्यालय के कर्मचारियों और शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में ना लगाने को लेकर कुलपति ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र।

Intro

कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के एस राणा अपने कामों और बयानों को लेकर हमेशा ही चर्चाओं में रहते हैं एक बार फिर कुलपति है चर्चाओं में है,,
अब कुमाऊं विश्व विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के एस राणा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर कुमाऊं विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी ना लगाने की मांग की है, कुलपति ने अपने पत्र में कहा है कि विश्वविद्यालय के प्राध्यापक व कर्मचारियों की चुनाव ड्यूटी से परीक्षा प्रभावित होती है, वहीं कुलपति ने अपने पत्र में कहा है कि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर सम्मानित वर्ग (ए क्लास अधिकारी) के समक्ष आते हैं और इनको गांव स्तर पर चुनाव ड्यूटी में भेजना उनकी गरिमा के विरुद्ध है, लिहाजा शिक्षकों और विश्वविद्यालय के अधिकारी कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी में ना लगाया जाए।


Body:कुलपति द्वारा चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है जिसमें कुलपति ने कहा है की विश्वविद्यालय के कर्मचारियों और शिक्षकों की चुनाव में ड्यूटी नहीं लगाई जा सकती क्योंकि कुमाऊं विश्वविद्यालय स्वायत्तशासी संस्था है, और यहां के कई कर्मचारी व शिक्षक राजनीतिक पार्टियों से जुड़े हैं, और कई शिक्षक राजनीतिक दलों से चुनाव भी लड़ चुके हैं ,ऐसे में चुनाव प्रक्रिया में इनकी ड्यूटी या भागीदारी होने से गोपनीयता और निष्पक्षता पर प्रभाव पड़ सकता है, लिहाजा कुमाऊं विश्वविद्यालय के कर्मचारियों और शिक्षकों की ड्यूटी प्रदेश में होने वाले चुनाव में ना लगाई जाए।


Conclusion:कुलपति द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त समेत राज्यपाल उत्तराखंड, मुख्यमंत्री उत्तराखंड, प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा मंत्री को भी पत्र की कॉपी भेजी है ।
इससे पहले कर्मचारियों और शिक्षकों की ड्यूटी पंचायत चुनाव में लगाने जाने के बाद कुलपति द्वारा नैनीताल के डीएम सबीन बंसल को भी शिक्षकों और कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में ना लगाने को लेकर पत्र भेजा था, क्योंकि पंचायत चुनाव में करीब 24 शिक्षक और 30 कर्मचारियों अधिकारियों की ड्यूटी चुनाव में लगा दी गई थी, लेकिन चुनाव के दौरान डीएम द्वारा कुलपति के इस पत्र पर कोई संज्ञान नहीं लिया, जिसके बाद कुलपति ने कर्मचारी और अधिकारियों समेत शिक्षकों की ड्यूटी चना बना लगाने को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र भेजा है।


बाईट- के एस राणा, कुलपति कुमाऊं विश्व विद्यालय नैनीताल।
Last Updated : Oct 16, 2019, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.