ETV Bharat / state

वन्य जीव प्राणी सप्ताह में 1 अक्टूबर से आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम, लोगों में वन्य जीवों के प्रति पैदा होगी सद्भावना

wildlife week नैनीताल में वन्य जीव प्राणी सप्ताह में 1 अक्टूबर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य लोगों में पशुओं के प्रति सद्भावना पैदा करना है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 19, 2023, 4:22 PM IST

Updated : Sep 19, 2023, 6:10 PM IST

1 अक्टूबर से आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

रामनगर: लोगों में वनों, वन्यजीवों और प्रकृति के संरक्षण हेतु प्रेम सद्भावना और चेतना पैदा करने के लिए वाइल्ड लाइफ आर्ट गैलरी ट्रस्ट रिंगोरा द्वारा एक पहल की जाएगी. 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक स्कूली बच्चों के साथ कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसमें लोगों को वन्यजीवों के संरक्षण के लिए जागरूक कार्यक्रम किया जाएगा.

पिछले तीन वर्षों से वाइल्ड लाइफ आर्ट गैलरी द्वारा लगातार वनों और वन्यजीवों के संरक्षण के लिए भव्य तरीके से हर वर्ष वन्य जीव प्राणी सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसमें 7 दिनों में वनों व वन्यजीवों के संरक्षण और मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं को कम करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. यह कार्यक्रम 3 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है.

रामनगर से 5 किलोमीटर दूर स्थित इस वाइल्ड लाइफ आर्ट गैलरी में कॉर्बेट पार्क के वन्य जीवों की तस्वीरों को संजोया गया है. आर्ट गैलरी में वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार की उन तस्वीरों का विशाल संग्रह मिलता है, जिसे उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर खींचा था. यहां वन्य जीवों की सैकड़ों तस्वीरों के साथ उनसे जुड़ी विस्तृत जानकारी भी मिलती है. अगर आप विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व घूमने आएं और आपको बाघ का दीदार न हो तो, आप बाघ समेत अन्य वन्यजीवों का दीदार तस्वीरें के जरिए कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: रामनगर के आमडंडा में बाघों की चहलकदमी, दहशत में लोग

वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार ने बताया कि वन्यजीव प्राणी सप्ताह के तहत संस्था द्वारा 1 से 7 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिसमें जन जागरूकता प्रभात रैली, संकल्प बैनर पर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया जाएगा. उन्होंने बताया कि वन्य जीव कैलेंडर का विमोचन, महात्मा गांधी जयंती का आयोजन, स्वच्छता अभियान आदि कार्यक्रमों का आयोजन इन 7 दिनों में किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: रामनगरः 20 अगस्त तक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का फाटो जोन बंद, पर्यटकों की सुरक्षा के कारण लिया गया निर्णय

1 अक्टूबर से आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

रामनगर: लोगों में वनों, वन्यजीवों और प्रकृति के संरक्षण हेतु प्रेम सद्भावना और चेतना पैदा करने के लिए वाइल्ड लाइफ आर्ट गैलरी ट्रस्ट रिंगोरा द्वारा एक पहल की जाएगी. 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक स्कूली बच्चों के साथ कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसमें लोगों को वन्यजीवों के संरक्षण के लिए जागरूक कार्यक्रम किया जाएगा.

पिछले तीन वर्षों से वाइल्ड लाइफ आर्ट गैलरी द्वारा लगातार वनों और वन्यजीवों के संरक्षण के लिए भव्य तरीके से हर वर्ष वन्य जीव प्राणी सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसमें 7 दिनों में वनों व वन्यजीवों के संरक्षण और मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं को कम करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. यह कार्यक्रम 3 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है.

रामनगर से 5 किलोमीटर दूर स्थित इस वाइल्ड लाइफ आर्ट गैलरी में कॉर्बेट पार्क के वन्य जीवों की तस्वीरों को संजोया गया है. आर्ट गैलरी में वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार की उन तस्वीरों का विशाल संग्रह मिलता है, जिसे उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर खींचा था. यहां वन्य जीवों की सैकड़ों तस्वीरों के साथ उनसे जुड़ी विस्तृत जानकारी भी मिलती है. अगर आप विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व घूमने आएं और आपको बाघ का दीदार न हो तो, आप बाघ समेत अन्य वन्यजीवों का दीदार तस्वीरें के जरिए कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: रामनगर के आमडंडा में बाघों की चहलकदमी, दहशत में लोग

वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार ने बताया कि वन्यजीव प्राणी सप्ताह के तहत संस्था द्वारा 1 से 7 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिसमें जन जागरूकता प्रभात रैली, संकल्प बैनर पर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया जाएगा. उन्होंने बताया कि वन्य जीव कैलेंडर का विमोचन, महात्मा गांधी जयंती का आयोजन, स्वच्छता अभियान आदि कार्यक्रमों का आयोजन इन 7 दिनों में किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: रामनगरः 20 अगस्त तक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का फाटो जोन बंद, पर्यटकों की सुरक्षा के कारण लिया गया निर्णय

Last Updated : Sep 19, 2023, 6:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.