हल्द्वानी: वन गुर्जरों ने तराई पूर्वी वन प्रभाग के वन अधिकारियों पर उनके हक-हकूक को जबरन दबाने का आरोप लगाया है. वन गुर्जरों का कहना है कि रनसाली और सुरई रेंज में कई सालों से डेढ़ सौ से अधिक गुर्जर परिवार निवास करते हैं. अब वन विभाग उनको चारा तक नहीं बोने दे रहा है, जबकि उन्होंने सभी कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा किया है.
वन गुर्जर प्रतिनिधियों ने कहा कि अगर वन महकमे को लगता है कि कोई वन गुर्जर उनके नियमों का पालन नहीं कर रहा है तो नोटिस देकर उनका भी पक्ष सुनना चाहिए, लेकिन ऐसा न होकर सीधे वन गुर्जरों का उत्पीड़न किया जा रहा है.
पढ़ें- पटेल जयंती 2020: पोखरी थाना रहा अव्वल, एकता दिवस पर इन्हें मिला सम्मान
वन गुर्जर प्रतिनिधि मोहम्मद कासिम का कहना है कि प्रशासन एक नवंबर से पुलिस की मदद से वन गुर्जरों के ऊपर अतिक्रमण के नाम पर उत्पीड़न करने का कार्य करने जा रहा है, जिसे वन गुर्जर कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.