हल्द्वानीः विभिन्न मांगों को लेकर उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने लालकुआं विधायक नवीन दुम्का के साथ परिवहन सचिव शैलेश बगौली से मुलाकात की. जहां उन्होंने रोडवेज कर्मचारियों की अपनी समस्याओं को अवगत कराते हुए उनसे वार्ता की. साथ ही उनकी समस्याओं के समाधान करने की मांग की.
रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी मुख्य मांगे बीते चार महीने से वेतन नहीं मिलने, वर्कशॉप में आउटसोर्सिंग के जरिए तैनात कर्मचारियों के वेतन कटौती आदि मुद्दों को उठाया. इस दौरान कर्मचारियों ने परिवहन सचिव को बताया कि बीते चार महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है. ऐसे में उनके आगे आर्थिकी का संकट खड़ा हो गया है. निगम के कर्मचारियों की ओर से हड़ताल करने पर उनके साथ कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही जा रही है. जिसे लेकर मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने अपनी मांगें सचिव परिवहन के सामने रखी है.
ये भी पढ़ेंः गुलदार का आतंक! घास काटने गई महिलाओं की सुरक्षा में लगे वनकर्मी
वहीं, परिवहन सचिव शैलेश बगौली ने मजदूरों की समस्याओं को सुनते हुए जल्द निवारण की बात कही. उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ के महामंत्री बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि 29 अक्टूबर यानी कल प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भी मुलाकात करेगा.