ETV Bharat / state

नैनीताल का नंदा देवी मेला राजकीय मेला घोषित, सतपाल महाराज ने जिले को दी 14 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की सौगात - पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा

Nanda Devi state fair उत्तराखंड सरकार ने नैनीताल के मां नंदा देवी मेले को राजकीय मेला घोषित कर दिया है. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने नैनीताल दौरे के दौरान इसकी घोषणा की. इसके साथ ही सतपाल महाराज ने नैनीताल जिले के लिए 14 करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं का शिलान्यास किया. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे की तैयारी पूरी कर ली गई है.

nainital news
नैनीताल समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 25, 2023, 9:52 AM IST

Updated : Sep 25, 2023, 3:10 PM IST

नैनीताल जिले को 14 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की सौगात

नैनीताल: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज एक दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे. इस दौरान सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुमाऊं के पिथौरागढ़ भ्रमण पर आ रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री ओम पर्वत, आदि कैलाश समेत कुमाऊं के दूरस्थ क्षेत्र नाभिढांग तक जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से आने वाले समय में कुमाऊं के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों का विकास होगा.

पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे की तैयारियां पूरी: सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुमाऊं दौरे के लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं. सतपाल महाराज ने कहा सरकार उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर विशेष काम कर रही है. राज्य सरकार ने कुमाऊं और गढ़वाल के 12-12 स्थानों को धार्मिक पर्यटन से जोड़ने के लिए चिन्हित किया है. जिसमें देवी सर्किट, गोल्ज्यू सर्किट, शंकर सर्किट, विवेकानंद सर्किट, हनुमान सर्किट को लिया गया है. सरकार का उद्देश्य धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों को पर्यटन से जोड़ने का है. ताकि जिन क्षेत्रों का अब तक विकास नहीं हुआ है, उन क्षेत्रों का जल्द से जल्द विकास हो सके. इसके साथ ही सरकार उत्तराखंडी खाद्य पदार्थों को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक लाने के लिए विशेष काम कर रही है.

नंदा देवी मेला राजकीय मेला घोषित: नैनीताल क्लब में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिले को 14 करोड़ 77 लाख की 10 विकास योजनाओं का तोहफा देने के साथ साथ नंदा देवी मेले को राजकीय मेला भी घोषित किया. शिलान्यास कार्यक्रम से पूर्व उन्होंने बूथ नं 91 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया. महाराज ने नैनीताल क्लब में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लोक निर्माण विभाग की 793.38 लाख की लागत की 6 योजनाओं और सिंचाई विभाग की 683.65 लाख की लागत की 4 योजनाओं का शिलान्यास कर जनपद को 1477.03 लाख की धनराशि की कुल 10 योजनाओं का तोहफा दिया.

नैनीताल जिले को 14 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की सौगात: भीमताल के विकास खण्ड रामगढ़ के मौना-ल्वेशाल-कालापातल मोटर मार्ग के नवनिर्माण के लिए राज्य योजना से 71.51 लाख, ओखलकाण्डा ब्लाक के पजैना-धैना-लिगरानी मोटर मार्ग के सुधारीकरण के लिए 248.64 लाख, विधानसभा क्षेत्र लालकुआं के जोगा नाली से भवानीपुर खनपाल कटान मदनपुर मार्ग, लाखनमण्डी बैलवाल फार्म मार्ग, चोरगलिया बाजार से हनुमान मंदिर के सुधार कार्य के लिए 56.19 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके साथ ही मल्ला पचौनिया से सुनार धड़ा, आमखेड़, काटाबास मार्ग के लिए 59.89 लाख, राज्य योजना के अन्तर्गत झुठपुर से कालीपुर के सुधारीकरण कार्य के लिए 60.13 लाख व अन्य कार्यों का शिलान्यास किया.
ये भी पढ़ें: Maa Nanda Devi Festival: नैनीताल में 20 सितंबर से शुरू होगा मां नंदा सुनंदा महोत्सव, सीएम धामी होंगे मुख्य अतिथि

इस दौरान सतपाल महाराज ने सेफ्टी रिव्यू पैनल द्वारा भीमताल बांध की सुरक्षा हेतु प्रस्तावित तात्कालिक उपचार तथा बांध संरचना के व्यवहार की सतत निगरानी के लिए उपकरण व साधन यंत्र के कार्य के लिए 199.05 लाख, भीमताल बांध के स्थायित्व के परीक्षण के लिए आवश्यक अध्ययन कार्य योजना लागत रुपये 95.58 लाख के कार्यों का शिलान्यास किया. इसके साथ ही नैनीताल के दुर्गापुर नाले से सरस्वती विहार पार्वती प्रेमा जगाती आवासीय विद्यालय व आवासीय भवनों की सुरक्षा के लिए बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों के लिए 99.36 लाख, विकास खण्ड हल्द्वानी में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त गौलापार मुख्य नहर के पुनर्निर्माण कार्य लागत 289.66 लाख के कार्याें का शिलान्यास किया.
ये भी पढ़ें: 'विभाग होते हैं बड़े, बहुत होता है काम', अपने ही डिपार्टमेंट के आंकड़े नहीं दे पाये सतपाल महाराज, दे दिया ये बयान

नैनीताल जिले को 14 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की सौगात

नैनीताल: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज एक दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे. इस दौरान सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुमाऊं के पिथौरागढ़ भ्रमण पर आ रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री ओम पर्वत, आदि कैलाश समेत कुमाऊं के दूरस्थ क्षेत्र नाभिढांग तक जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से आने वाले समय में कुमाऊं के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों का विकास होगा.

पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे की तैयारियां पूरी: सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुमाऊं दौरे के लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं. सतपाल महाराज ने कहा सरकार उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर विशेष काम कर रही है. राज्य सरकार ने कुमाऊं और गढ़वाल के 12-12 स्थानों को धार्मिक पर्यटन से जोड़ने के लिए चिन्हित किया है. जिसमें देवी सर्किट, गोल्ज्यू सर्किट, शंकर सर्किट, विवेकानंद सर्किट, हनुमान सर्किट को लिया गया है. सरकार का उद्देश्य धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों को पर्यटन से जोड़ने का है. ताकि जिन क्षेत्रों का अब तक विकास नहीं हुआ है, उन क्षेत्रों का जल्द से जल्द विकास हो सके. इसके साथ ही सरकार उत्तराखंडी खाद्य पदार्थों को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक लाने के लिए विशेष काम कर रही है.

नंदा देवी मेला राजकीय मेला घोषित: नैनीताल क्लब में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिले को 14 करोड़ 77 लाख की 10 विकास योजनाओं का तोहफा देने के साथ साथ नंदा देवी मेले को राजकीय मेला भी घोषित किया. शिलान्यास कार्यक्रम से पूर्व उन्होंने बूथ नं 91 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया. महाराज ने नैनीताल क्लब में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लोक निर्माण विभाग की 793.38 लाख की लागत की 6 योजनाओं और सिंचाई विभाग की 683.65 लाख की लागत की 4 योजनाओं का शिलान्यास कर जनपद को 1477.03 लाख की धनराशि की कुल 10 योजनाओं का तोहफा दिया.

नैनीताल जिले को 14 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की सौगात: भीमताल के विकास खण्ड रामगढ़ के मौना-ल्वेशाल-कालापातल मोटर मार्ग के नवनिर्माण के लिए राज्य योजना से 71.51 लाख, ओखलकाण्डा ब्लाक के पजैना-धैना-लिगरानी मोटर मार्ग के सुधारीकरण के लिए 248.64 लाख, विधानसभा क्षेत्र लालकुआं के जोगा नाली से भवानीपुर खनपाल कटान मदनपुर मार्ग, लाखनमण्डी बैलवाल फार्म मार्ग, चोरगलिया बाजार से हनुमान मंदिर के सुधार कार्य के लिए 56.19 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके साथ ही मल्ला पचौनिया से सुनार धड़ा, आमखेड़, काटाबास मार्ग के लिए 59.89 लाख, राज्य योजना के अन्तर्गत झुठपुर से कालीपुर के सुधारीकरण कार्य के लिए 60.13 लाख व अन्य कार्यों का शिलान्यास किया.
ये भी पढ़ें: Maa Nanda Devi Festival: नैनीताल में 20 सितंबर से शुरू होगा मां नंदा सुनंदा महोत्सव, सीएम धामी होंगे मुख्य अतिथि

इस दौरान सतपाल महाराज ने सेफ्टी रिव्यू पैनल द्वारा भीमताल बांध की सुरक्षा हेतु प्रस्तावित तात्कालिक उपचार तथा बांध संरचना के व्यवहार की सतत निगरानी के लिए उपकरण व साधन यंत्र के कार्य के लिए 199.05 लाख, भीमताल बांध के स्थायित्व के परीक्षण के लिए आवश्यक अध्ययन कार्य योजना लागत रुपये 95.58 लाख के कार्यों का शिलान्यास किया. इसके साथ ही नैनीताल के दुर्गापुर नाले से सरस्वती विहार पार्वती प्रेमा जगाती आवासीय विद्यालय व आवासीय भवनों की सुरक्षा के लिए बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों के लिए 99.36 लाख, विकास खण्ड हल्द्वानी में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त गौलापार मुख्य नहर के पुनर्निर्माण कार्य लागत 289.66 लाख के कार्याें का शिलान्यास किया.
ये भी पढ़ें: 'विभाग होते हैं बड़े, बहुत होता है काम', अपने ही डिपार्टमेंट के आंकड़े नहीं दे पाये सतपाल महाराज, दे दिया ये बयान

Last Updated : Sep 25, 2023, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.