हल्द्वानी: यूपी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की जयंती और पुण्यतिथि पर राज्य आंदोलनकारियों ने एसडीएम कोर्ट के बाहर धरना दिया. आंदोलनकारियों की मांग है कि सुशीला तिवारी अस्पताल को एम्स में तब्दील
आंदोलनकारियों ने कहा कि कुमाऊं के सबसे बड़े सुशीला तिवारी अस्पताल को एम्स में तब्दील करें. जिससे प्रदेश की गरीब जनता को इसका लाभ मिल सके. यहीं दिवंगत एनडी तिवारी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी की आज 95वीं जयंती और पुण्यतिथि
आंदोलनकारियों की मानें तो मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक साल पहले हल्द्वानी में कहा था कि प्रदेश की किसी धरोहर या यूनिट का नाम एनडी तिवारी के नाम पर रखा जाएगा, लेकिन एक साल बाद भी प्रदेश की किसी भी संस्था या धरोहर का नाम एनडी तिवारी के नाम पर नहीं रखा गया है. ये दिवंगत तिवारी की उपेक्षा है.