हल्द्वानी: दिवाली का त्योहार है. देश भर में लोग खरीददारी करने में जुटे हैं. ऐसे में उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारी पिछले कई महीनों से वेतन का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, सरकार ने परिवहन निगम कर्मचारियों के एक माह के वेतन का भुगतान किया है, लेकिन पिछले कई महीनों से बकाया वेतन होने से कर्मचारी परेशान है. वहीं, परिवहन मंत्री ने त्योहारी सीजन को देखते हुए अतिरिक्त बसों के संचालन करने के निर्देश दिए हैं. ताकि पर्व के मौके पर प्रदेश आने जाने वाले यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो.
परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने दीपावली और भैया दूज पर उत्तराखंड परिवहन निगम की अतिरिक्त बसों को चलाने के निर्देश दिए. दूरस्थ क्षेत्रों में भी यात्रियों को कोई असुविधा ना हो, इसके लिए परिवहन निगम ने तैयारी पूरा कर लिया है. दिवाली और भैया दूज पर त्योहारों के मद्देनजर आगे भी परिवहन विभाग पर्याप्त संख्या में बसों का संचालन करेगा. यही नहीं कोरोना काल में परिवहन विभाग को भारी नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें: रुद्रपुर में बिजली चोरी के आरोप में 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मंत्री यशपाल आर्य का कहना है कि अभी सरकार द्वारा परिवहन निगम के कर्मचारियों के 1 महीने का वेतन दे दिया गया है. जल्द ही अन्य माह का भी वेतन दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार प्रयासरत है कि परिवहन निगम को घाटे से उबार कर नियमित रूप से कर्मचारियों को वेतन दे. उत्तराखंड के सुदूरवर्ती इलाकों में भी यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके. सरकार इसके लिए पूरा प्रयास कर रही है.
गौरतलब है कि कोविड-19 के मद्देनजर उत्तराखंड परिवहन निगम सीमित संख्या में बसों को चला रहा है. ऐसे में दीपावली और भैया दूज पर यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है, जिसको देखते हुए परिवहन मंत्री ने परिवहन निगम को बसों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.