हल्द्वानी: उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए एक खुशखबरी है. अब उन्हें अपने सेमेस्टर और असाइनमेंट परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. विश्वविद्यालय प्रशासन अब सभी छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से जोड़ने जा रहा है, जिससे कि छात्र घर बैठे ऑनलाइन परीक्षा दे सकेंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन पहली बार छात्रों को यह सुविधा देने जा रहा है. परीक्षा की तिथि 10 जून को समिति की होने वाली बैठक में घोषित की जाएगी.
फोन या लैपटॉप की मदद से घर बैठे दे सकेंगे परीक्षा
विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऑनलाइन परीक्षा के लिए खुद अपना सिस्टम तैयार किया है. छात्र घर बैठे अपने एंड्राइड मोबाइल फोन या लैपटॉप के माध्यम से परीक्षाएं दे सकेंगे. ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति ओपीएस नेगी ने बताया कि परीक्षार्थी मोबाइल फोन पर विश्वविद्यालय के वेबसाइट के लिंक पर अपना नाम और जन्मतिथि दर्ज कर लॉग इन कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
ऐसा होगा परीक्षा का प्रारूप
असाइनमेंट परीक्षा की समय अवधि एक घंटे की होगी जबकि सेमेस्टर परीक्षा की अवधि डेढ़ घंटे की होगी, जिसके तहत परीक्षार्थी को 100 प्रश्न पत्रों में चॉइस के तहत 20 प्रश्न पत्रों का जवाब देना होगा. उन्होंने बताया कि परीक्षा की समय अवधि पूरी होते ही परीक्षा पत्र अपने आप सबमिट हो जाएगा. उन्होंने बताया कि पहले चरण में असाइनमेंट परीक्षाएं जबकि दूसरे चरण में सेमेस्टर परीक्षाएं कराई जाएंगी.
पढ़ें: धौलादेवी में लगेगा 50 लाख का ऑक्सीजन प्लांट, कुंजवाल ने किया शिलान्यास
21,000 छात्र-छात्राओं को होगा फायदा
उन्होंने बताया कि स्नातक स्तर के बीबीए, बीसीए, बीएचएस सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों के अलावा स्नातकोत्तर के प्रथम सेमेस्टर डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के करीब 21,000 छात्र-छात्राएं ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय होगा जो ऑनलाइन परीक्षा की सुविधा दे रहा है. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 72 लाख रुपए का सर्वर खरीदा गया है. उन्होंने बताया कि 10 जून को परीक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिया जाएगा की परीक्षाएं कब से कराई जाए.