हल्द्वानी/श्रीनगर: उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तराखंड सरकार की ओर से आयोजित युवा वैज्ञानिक अवॉर्ड 2022-23 में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की भौतिकी की शोध छात्रा को सर्वोत्तम शोध कार्य हेतु युवा वैज्ञानिक सम्मान प्रदान किया गया. देहरादून में आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने छात्रा को उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए पुरस्कार प्रदान किया. श्रद्धा लखेड़ा (Young Scientist Award to Shraddha Lakheda) वर्तमान में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में डॉ कमल देवलाल तथा डॉ मीनाक्षी राणा के निर्देशन में भौतिक विज्ञान विषय में पीएचडी कर रही हैं.
श्रद्धा लखेड़ा को इससे पूर्व भी उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकोस्ट) के द्वारा आयोजित साइंस कांग्रेस में भी युवा वैज्ञानिक पुरस्कार प्रदान किया जा चुका है. श्रद्धा लखेड़ा द्वारा अंतरराष्ट्रीय उच्च स्तरीय शोध पत्रों में 10 शोध पत्र प्रकाशित किए जा चुके हैं. श्रद्धा लखेड़ा द्वारा उत्तराखंड में पाए जाने वाली वनस्पतियों में पाए जाने वाले विभिन्न फाइटोकेमिकल्स की दवाओं के रूप में उपयोगिता तथा इनकी नॉनलीनियर ऑप्टिकल प्रॉपर्टीज पर शोध कार्य किया जा रहा है. छात्र द्वारा पीपल जिसका वैज्ञानिक नाम पाइपर लोंगम हैं, के पौधों के द्वारा कोरोना महामारी के इलाज पर भी शोध पत्र प्रकाशित किया जा चुका है.
पढे़ं- उत्तराखंड में बाघ और हाथियों से भी घातक सांप, गुलदार के बाद सबसे ज्यादा बन रहा लोगों की मौत की वजह
गढ़वाल विवि की छात्रा को भी मिला सम्मान: गढ़वाल विवि के जैव प्रौद्योगिकी विभाग की शोध छात्रा अंजली पाटिल को यंग वुमेन साइंटिस्ट एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. गढ़वाल विवि की जैव-प्रोद्योगिकी विज्ञान में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ ममता आर्य के मार्गदर्शन में अपना शोध कार्य कर रही हैं. उनका शोध पर्यावरण में उपस्थित विषाक्त हैवी मैटल के न्यूनीकरण के लिए थर्मोफिलिक बैक्टीरिया की उपयोगिता पर है. उक्त विषय पर शोध करने पर साइंटिफिक एंड टैक्नोलिजिकल इंटरवेंशनस फार इन्वायरमेंटल संस्टेनोबिलिटी एंड इंटरप्रिन्योरोशिप डेवलपमेंट थीम के अंतर्गत यूसर्क द्वारा किया गया.