हल्द्वानीः उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (Uttarakhand Open University) ने छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए सेकंड सेमेस्टर के छात्रों को प्रवेश का एक और मौका दिया है. विश्वविद्यालय ने शीतकालीन सत्र में किसी भी कारण से प्रवेश लेने से वंचित सेकंड सेमेस्टर के छात्रों को 20 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन प्रवेश की अनुमति दी है.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने कहा कि यह फैसला कोरोना काल को देखते हुए छात्र हित में लिया गया है. प्रोफेसर नेगी ने कहा कि वे छात्र जो विश्वविद्यालय के शीतकालीन सत्र में सेकंड सेमेस्टर में किसी भी कारण वश प्रवेश नहीं ले पाये हैं. वे 20 जुलाई 2021 तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.uou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन प्रवेश ले सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः भ्रष्टाचार का मामला: HNB यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति के घर CBI की रेड
गौरतलब है कि प्रवेश की अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 तक थी. लेकिन कोविड-19 के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश की तिथी को बढ़ा दिया है.