ETV Bharat / state

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश की तिथि बढ़ी, 15 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन - उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में लास्ट डेट

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. अब छात्र 15 नवंबर कर आवेदन कर सकते हैं. इसकी जानकारी विश्वविद्यालय के प्रवेश प्रभारी डॉ मदन मोहन जोशी ने दी है.

Uttarakhand Open University
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Oct 31, 2022, 10:45 PM IST

हल्द्वानीः उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की ग्रीष्मकालीन प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 15 नवंबर कर दी गई है. ऐसे में जो छात्र अभी तक प्रवेश से वंचित रह गए थे, उनके लिए यूओयू में दाखिला लेने का मौका (UOU Admission last Date) है. इसकी जानकारी विश्वविद्यालय के प्रवेश प्रभारी डॉ मदन मोहन जोशी ने दी है. उम्मीदवार अब ऑनलाइन आवेदन पोर्टल के माध्यम से वांछित पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं.

बता दें कि यूओयू विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र हित को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से तिथि आगे बढ़ाने का आग्रह किया था. जिसके बाद प्रवेश की तिथि बढ़ाकर 15 नवंबर 2022 तक कर दिया गया है. यूओयू यूजी स्तर पर बीए, बीबीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए आदि और पीजी स्तर पर एमए, एमएससी, एमबीए, एमसीए और एमकॉम की डिग्री प्रदान करता है. इसके अलावा विश्वविद्यालय डॉक्टरेट स्तर पर विभिन्न विशेषज्ञताओं में पीएचडी भी प्रदान करता है.
ये भी पढ़ेंः UOU में पत्नी की नौकरी पर कुंदन लटवाल ने दी सफाई, हरीश रावत के खिलाफ दर्ज कराएंगे केस

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (Uttarakhand Open University) राज्य में स्थापित एकमात्र मुक्त विश्वविद्यालय है. जिसका उद्देश्य यूजी और पीजी स्तरों पर दूरस्थ शिक्षा शिक्षा प्रदान करना है. यूओयू में प्रवेश के लिए साल में दो बार आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं. जहां ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन सत्र के लिए प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. दूरस्थ शिक्षा मोड के तहत उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र यूओयू के विभिन्न पाठ्यक्रमों का विकल्प चुन सकते हैं.

हल्द्वानीः उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की ग्रीष्मकालीन प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 15 नवंबर कर दी गई है. ऐसे में जो छात्र अभी तक प्रवेश से वंचित रह गए थे, उनके लिए यूओयू में दाखिला लेने का मौका (UOU Admission last Date) है. इसकी जानकारी विश्वविद्यालय के प्रवेश प्रभारी डॉ मदन मोहन जोशी ने दी है. उम्मीदवार अब ऑनलाइन आवेदन पोर्टल के माध्यम से वांछित पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं.

बता दें कि यूओयू विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र हित को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से तिथि आगे बढ़ाने का आग्रह किया था. जिसके बाद प्रवेश की तिथि बढ़ाकर 15 नवंबर 2022 तक कर दिया गया है. यूओयू यूजी स्तर पर बीए, बीबीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए आदि और पीजी स्तर पर एमए, एमएससी, एमबीए, एमसीए और एमकॉम की डिग्री प्रदान करता है. इसके अलावा विश्वविद्यालय डॉक्टरेट स्तर पर विभिन्न विशेषज्ञताओं में पीएचडी भी प्रदान करता है.
ये भी पढ़ेंः UOU में पत्नी की नौकरी पर कुंदन लटवाल ने दी सफाई, हरीश रावत के खिलाफ दर्ज कराएंगे केस

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (Uttarakhand Open University) राज्य में स्थापित एकमात्र मुक्त विश्वविद्यालय है. जिसका उद्देश्य यूजी और पीजी स्तरों पर दूरस्थ शिक्षा शिक्षा प्रदान करना है. यूओयू में प्रवेश के लिए साल में दो बार आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं. जहां ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन सत्र के लिए प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. दूरस्थ शिक्षा मोड के तहत उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र यूओयू के विभिन्न पाठ्यक्रमों का विकल्प चुन सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.