ETV Bharat / state

ओपन यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा में 1117 परीक्षार्थी शामिल हुए

30 अक्टूबर तक सभी परिणाम घोषित कर दिए जाएंगें.

Haldwani
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 5:43 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु रविवार को आयोजित की गई प्रवेश परीक्षा में 1761 आवेदकों में से 1,117 परिक्षार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए. ओडीएलबीएड में सर्वाधिक 587 में से 261 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. पीएचडी में 558 में से 191 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे तो वहीं स्पेशल बीएड में 373 में 123, एमबीए में 235 में से 69 परिक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

Haldwani
ओपन यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा.

पढ़ें- लक्सर: तीसरा बच्चा होने पर खत्म हुई सभासद की सदस्यता, DM ने शासन को भेजी सिफारिश

यह जानकारी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. पीडी पन्त ने दी. उन्होंने कहा कि एक परीक्षा केंद्र हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में जबकि दूसरा परीक्षा केंद्र देहरादून के एसजीआरआर पीजी कॉलेज में बनाया गया था. एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी का कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी के साथ उन्होंने औचक निरीक्षण किया. हल्द्वानी केंद्र पर प्रो. गिरिजा पांडे और देहरादून केंद्र पर प्रो. दुर्गेश पन्त पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त रहे. उन्होंने कहा कि 20 अक्टूबर तक आंसर सीट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परीक्षार्थियों के अवलोकन हेतु डाल दी जाएगी. 30 अक्टूबर तक सभी परिणाम घोषित किये जायेंगे.

हल्द्वानी: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु रविवार को आयोजित की गई प्रवेश परीक्षा में 1761 आवेदकों में से 1,117 परिक्षार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए. ओडीएलबीएड में सर्वाधिक 587 में से 261 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. पीएचडी में 558 में से 191 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे तो वहीं स्पेशल बीएड में 373 में 123, एमबीए में 235 में से 69 परिक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

Haldwani
ओपन यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा.

पढ़ें- लक्सर: तीसरा बच्चा होने पर खत्म हुई सभासद की सदस्यता, DM ने शासन को भेजी सिफारिश

यह जानकारी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. पीडी पन्त ने दी. उन्होंने कहा कि एक परीक्षा केंद्र हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में जबकि दूसरा परीक्षा केंद्र देहरादून के एसजीआरआर पीजी कॉलेज में बनाया गया था. एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी का कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी के साथ उन्होंने औचक निरीक्षण किया. हल्द्वानी केंद्र पर प्रो. गिरिजा पांडे और देहरादून केंद्र पर प्रो. दुर्गेश पन्त पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त रहे. उन्होंने कहा कि 20 अक्टूबर तक आंसर सीट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परीक्षार्थियों के अवलोकन हेतु डाल दी जाएगी. 30 अक्टूबर तक सभी परिणाम घोषित किये जायेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.