हल्द्वानी: प्रदेश किसान कांग्रेस के आह्वान पर हल्द्वानी के हल्दूचौड़ स्थित गन्ना सेंटर पर बुधवार को जिला किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय उपवास और धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही कहा कि प्रदेश के गन्ना किसानों का भुगतान पिछले कई सालों से नहीं हुआ है.
देश-प्रदेश की सरकार किसानों को उनका भुगतान तक नहीं कर पा रही है. उत्तर प्रदेश के किसान भी परेशान हैं. ऐसे में उनकी मांग है कि सरकार किसानों को बकाया भुगतान जल्द से जल्द करें. साथ ही उनके कर्ज और बिजली बिल को भी माफ किया जाए.
यह भी पढ़ें-रामनगर: कॉर्बेट पार्क में 12 साल बाद शुरू हुई भालुओं की गिनती
किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने धरना- प्रदर्शन करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसानों से भेदभाव कर रही है. किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है. कर्ज के चलते किसान आत्महत्या कर रहे हैं. लेकिन प्रदेश सरकार किसानों की सुध नहीं ले रही है. ऐसे में प्रदेश सरकार को चाहिए कि किसानों का बैंक ऋण माफ किया जाए. साथ ही गन्ना किसानों का बकाया भुगतान जल्द किया जाए.
किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी कि अगर प्रदेश सरकार जल्द किसानों की मांगों को नहीं मानती है तो किसान कांग्रेस और उग्र आंदोलन खड़ा करेगी. कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से फेल हो चुकी है. ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में जनता बीजेपी सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी.