हल्द्वानी: लालकुआं और कालाढूंगी क्षेत्र में अब पानी की किल्लत नहीं होगी. इस क्षेत्र में लोगों को पेयजल की समस्या की निजात दिलाने के लिए जल संस्थान की नई डिवीजन का शुभारंभ किया गया है. ऐसे में पेयजल की समस्या के जूझ रहे लोगों के लिए ये राहत की खबर है.
मंगलवार को जल संस्थान के जीएम डीके मिश्रा ने हल्द्वानी में इस ग्रामीण डिवीजन का शुभारंभ किया. इस नई डिवीजन से ग्रामीण क्षेत्र कालाढूंगी विधानसभा और लाल कुआं विधानसभा के लिए पेयजल लाइनों का निर्माण और पेयजल योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा.
यह भी पढ़े-राजधानी के बाद हल्द्वानी में भी डेंगू की दस्तक, स्वास्थ्य महकमे में हाई अलर्ट
इस मौके पर जल संस्थान के महाप्रबंधक डीके मिश्रा ने बताया की लाल कुआं और हल्द्वानी क्षेत्र के पानी की किल्लत के समस्या के निराकरण के लिए अब नई डिवीजन से तेजी से कार्य होगा. लाल कुआं और हल्द्वानी ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल लाइनों को पुनर्गठित करने का कार्य किया जाएगा. जिससे क्षेत्रवासियों को पेयजल किल्लत ना हो
यह भी पढ़े-कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल की 'बीमारी' ठीक कराने के लिए कांग्रेसियों ने की 'सर्जरी' की मांग
महाप्रबंधक ने बताया कि चुनाव के चलते क्षेत्र में पेयजल की कई योजनाएं बाधित हो गई थी, जो अब सुचारू हो गई हैं. वहीं, अमृत योजना के तहत हल्द्वानी जल संस्थान को करोड़ों की धनराशि आवंटित की गई है. जिससे क्षेत्र में पेयजल की नई लाइनें बिछाई जा रही है. ताकि गर्मियों में पानी का संकट दूर हो सके.