ETV Bharat / state

HC ने नैनीताल जिलाधिकारी को जारी किया अवमानना नोटिस

नैनीताल डीएम को हाईकोर्ट ने अवमानना नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने 31 नवंबर तक जवाब पेश करने का आदेश दिया है. मामला ये है कि हाईकोर्ट ने 2018 में डीएम और पालिका को पंत पार्क में फड़ व्यवसायियों को चिन्हित कर फड़ लगाने के लिए कहा था. लेकिन पार्क में चिन्हित व्यवसायियों के ज्यादा व्यवसायी फड़ लगा रहे हैं.

nainital
नैनीताल
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 8:08 PM IST

नैनीतालः उत्तराखंड हाईकोर्ट के पूर्व के आदेश का पालन नहीं करने पर जिलाधिकारी नैनीताल को अवमानना का नोटिस जारी कर 31 नवंबर तक जवाब पेश करने का आदेश दिया है. मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ में हुई.

मामले के मुताबिक अधिवक्ता नितिन कार्की ने अवमानना याचिका दायर कर कहा कि माननीय उच्च न्यायालय ने 2018 में जिलाधिकारी नैनीताल और नगर पालिका को निर्देश दिए थे कि पंत पार्क में फड़ व्यवसायियों को चिन्हित कर फड़ लगाने की अनुमति दी जाए. कोर्ट ने साथ में फड़ लगाने का समय भी तय किया था.

ये भी पढ़ेंः देहरादून में नदियों के किनारे अतिक्रमण का मामला, HC ने राजस्व सचिव समेत दून DM को किया तलब

कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन व नगर पालिका ने 121 फड़ व्यवसायियों को चिन्हित किया. लेकिन कई समय से पंत पार्क में फड़ व्यवसायियों द्वारा कोर्ट के आदेश की अवहेलना की जा रही है. चिन्हित फड़ व्यवसायियों के अलावा अन्य लोगों के द्वारा भी फड़ लगाए जा रहे हैं, जिसकी वजह से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नगर पालिका व प्रशासन इसकी अनदेखी कर रहा है. याचिकाकर्ता का कहना है कि अवैध रूप से फड़ लगा रहे लोगों को हटाया जाए और फड़ निर्धारित समय के मुताबिक ही लगाए जाए.

नैनीतालः उत्तराखंड हाईकोर्ट के पूर्व के आदेश का पालन नहीं करने पर जिलाधिकारी नैनीताल को अवमानना का नोटिस जारी कर 31 नवंबर तक जवाब पेश करने का आदेश दिया है. मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ में हुई.

मामले के मुताबिक अधिवक्ता नितिन कार्की ने अवमानना याचिका दायर कर कहा कि माननीय उच्च न्यायालय ने 2018 में जिलाधिकारी नैनीताल और नगर पालिका को निर्देश दिए थे कि पंत पार्क में फड़ व्यवसायियों को चिन्हित कर फड़ लगाने की अनुमति दी जाए. कोर्ट ने साथ में फड़ लगाने का समय भी तय किया था.

ये भी पढ़ेंः देहरादून में नदियों के किनारे अतिक्रमण का मामला, HC ने राजस्व सचिव समेत दून DM को किया तलब

कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन व नगर पालिका ने 121 फड़ व्यवसायियों को चिन्हित किया. लेकिन कई समय से पंत पार्क में फड़ व्यवसायियों द्वारा कोर्ट के आदेश की अवहेलना की जा रही है. चिन्हित फड़ व्यवसायियों के अलावा अन्य लोगों के द्वारा भी फड़ लगाए जा रहे हैं, जिसकी वजह से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नगर पालिका व प्रशासन इसकी अनदेखी कर रहा है. याचिकाकर्ता का कहना है कि अवैध रूप से फड़ लगा रहे लोगों को हटाया जाए और फड़ निर्धारित समय के मुताबिक ही लगाए जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.