ETV Bharat / state

नैनीताल में फूड फेस्टिवल का आयोजन, सैलानियों ने कुमाऊंनी व्यंजन के उठाए लुत्फ, नैनी झील में बोट रेस

नैनीताल में राज्य स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही. सैलानियों ने भी फूड फेस्टिवल में कुमाऊंनी व्यंजन का स्वाद चखा. इसके अलावा नैनी झील में बोटिंग प्रतियोगिता कराई गई तो मैराथन में बच्चे से लेकर बुजुर्गों ने दौड़ लगाई.

nainital foundation day progrm
सरोवर नगरी नैनीताल
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 7:16 PM IST

Updated : Nov 9, 2021, 8:12 PM IST

नैनीतालः प्रदेश भर के साथ-साथ सरोवर नगरी नैनीताल में भी 22वां उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर कुमाऊं कमिश्नर सुशील कुमार, डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. वहीं, कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें फूड फेस्टिवल, मैराथन, बोटिंग प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों की धूम रही.

कुमाऊं कमिश्नर सुशील कुमार बतौर मुख्य शिकरत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास के मामले में उत्तराखंड देश के चौथे स्थान पर है. प्रदेश में सड़क के साथ ही वायु, रेल यातायात, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्र में बहुमुखी विकास हुआ है. उन्होने कहा कि राज्य में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य और केंद्र सरकार की ओर से विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है. महिलाओं को भूमि-धर का अधिकार दिया गया है.

नैनीताल में ज्य स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम.

ये भी पढ़ेंः नेगी दा ने राज्य आंदोलन को किया याद, 'उठा जागा उत्तराखंडियों' गीत गाकर दी बधाई

कमिश्नर सुशील कुमार ने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है. उत्तराखंड में सभी के सहयोग से कोविड-19 की पहली डोज शत प्रतिशत लोगों को लगा दी गई है. प्रदेश के 87 अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाए गए है. साथ ही अस्पतालों को भी सुदृढ़ किया गया है.

ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग में शहीदों की शहादत को भूले अधिकारी! नहीं सजाया प्रतिमा स्थल

कुमाऊंनी व्यंजनों के मुरीद हुए सैलानीः राज्य स्थापना दिवस के मौके पर नैनीताल खेल मैदान में फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया. जिसमें जिलेभर के होटलों और स्वयं सहायता समूह की ओर से स्टॉल लगाए गए. इस फेस्टिवल में कुमाऊंनी खाद्य पदार्थ विशेष आकर्षण का केंद्र रहे. नैनीताल पहुंचे पर्यटकों ने फूड फेस्टिवल में प्रतिभाग किया और जमकर कुमाऊंनी व्यजनों का स्वाद लिया.

नैनीताल मैराथन में दौड़े युवा से लेकर बुजुर्गः वहीं, रन टू लिव संस्था ने जिला प्रशासन के सहयोग से 21 किलोमीटर की नैनीताल मैराथन का आयोजन किया गया. जिसे सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिसमें बागेश्वर के गरुड़ निवासी सुनील कुमार ने पहला, विपिन जोशी ने दूसरा, रमेश नेगी ने तीसरा, लोकेश कुमार ने चौथा, कुणाल बिष्ट ने पांचवां स्थान प्राप्त किया.

ये भी पढ़ेंः विधानसभा चुनाव से ठीक पहले CM धामी ने खेला पेंशन कार्ड, सुनिए 96 वर्षीय आंदोलनकारी की व्यथा

छात्रा वर्ग में आशा बिष्ट ने पहला, रिया भंडारी ने दूसरा, गीतांजलि ने तीसरा, गरिमा शर्मा ने चौथा रहीं. नैनीताल के स्थानीय धावकों के वर्ग में कुणाल बिष्ट ने पहला, नितिन कुमार ने दूसरा, सुमित साह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. दौड़ पूरी करने वाले चमोली गढ़वाल के कलम सिंह बिष्ट और हल्द्वानी के 62 वर्षीय जीबीएस बिष्ट को सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ेंः राज्य स्थापना दिवस पर 12 लोगों को मिले सम्मान मेडल, CM बोले- जल्द भरेंगे 24 हजार सरकारी पद

नैनी झील में बोटिंग प्रतियोगिताः इसके अलावा राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पहली बार नैनी झील में सेलिंग, कयाकिंग, रोइंग बोट प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. जिसमें एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया. नैनी झील में रंग बिरंगे वोट का नजारा देखते ही बन रहा था. वहीं, 18 वर्ष पूरी होने पर मतदाता सूची में शामिल होने पर दिव्यांग रानी, पार्वती, पूजा और ज्योति को निर्वाचन प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

नैनीतालः प्रदेश भर के साथ-साथ सरोवर नगरी नैनीताल में भी 22वां उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर कुमाऊं कमिश्नर सुशील कुमार, डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. वहीं, कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें फूड फेस्टिवल, मैराथन, बोटिंग प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों की धूम रही.

कुमाऊं कमिश्नर सुशील कुमार बतौर मुख्य शिकरत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास के मामले में उत्तराखंड देश के चौथे स्थान पर है. प्रदेश में सड़क के साथ ही वायु, रेल यातायात, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्र में बहुमुखी विकास हुआ है. उन्होने कहा कि राज्य में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य और केंद्र सरकार की ओर से विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है. महिलाओं को भूमि-धर का अधिकार दिया गया है.

नैनीताल में ज्य स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम.

ये भी पढ़ेंः नेगी दा ने राज्य आंदोलन को किया याद, 'उठा जागा उत्तराखंडियों' गीत गाकर दी बधाई

कमिश्नर सुशील कुमार ने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है. उत्तराखंड में सभी के सहयोग से कोविड-19 की पहली डोज शत प्रतिशत लोगों को लगा दी गई है. प्रदेश के 87 अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाए गए है. साथ ही अस्पतालों को भी सुदृढ़ किया गया है.

ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग में शहीदों की शहादत को भूले अधिकारी! नहीं सजाया प्रतिमा स्थल

कुमाऊंनी व्यंजनों के मुरीद हुए सैलानीः राज्य स्थापना दिवस के मौके पर नैनीताल खेल मैदान में फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया. जिसमें जिलेभर के होटलों और स्वयं सहायता समूह की ओर से स्टॉल लगाए गए. इस फेस्टिवल में कुमाऊंनी खाद्य पदार्थ विशेष आकर्षण का केंद्र रहे. नैनीताल पहुंचे पर्यटकों ने फूड फेस्टिवल में प्रतिभाग किया और जमकर कुमाऊंनी व्यजनों का स्वाद लिया.

नैनीताल मैराथन में दौड़े युवा से लेकर बुजुर्गः वहीं, रन टू लिव संस्था ने जिला प्रशासन के सहयोग से 21 किलोमीटर की नैनीताल मैराथन का आयोजन किया गया. जिसे सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिसमें बागेश्वर के गरुड़ निवासी सुनील कुमार ने पहला, विपिन जोशी ने दूसरा, रमेश नेगी ने तीसरा, लोकेश कुमार ने चौथा, कुणाल बिष्ट ने पांचवां स्थान प्राप्त किया.

ये भी पढ़ेंः विधानसभा चुनाव से ठीक पहले CM धामी ने खेला पेंशन कार्ड, सुनिए 96 वर्षीय आंदोलनकारी की व्यथा

छात्रा वर्ग में आशा बिष्ट ने पहला, रिया भंडारी ने दूसरा, गीतांजलि ने तीसरा, गरिमा शर्मा ने चौथा रहीं. नैनीताल के स्थानीय धावकों के वर्ग में कुणाल बिष्ट ने पहला, नितिन कुमार ने दूसरा, सुमित साह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. दौड़ पूरी करने वाले चमोली गढ़वाल के कलम सिंह बिष्ट और हल्द्वानी के 62 वर्षीय जीबीएस बिष्ट को सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ेंः राज्य स्थापना दिवस पर 12 लोगों को मिले सम्मान मेडल, CM बोले- जल्द भरेंगे 24 हजार सरकारी पद

नैनी झील में बोटिंग प्रतियोगिताः इसके अलावा राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पहली बार नैनी झील में सेलिंग, कयाकिंग, रोइंग बोट प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. जिसमें एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया. नैनी झील में रंग बिरंगे वोट का नजारा देखते ही बन रहा था. वहीं, 18 वर्ष पूरी होने पर मतदाता सूची में शामिल होने पर दिव्यांग रानी, पार्वती, पूजा और ज्योति को निर्वाचन प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

Last Updated : Nov 9, 2021, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.