ETV Bharat / state

पांचों राज्यों में बनेगी कांग्रेस की सरकार, संसाधनों पर उत्तराखंडियों का पहला हक: हरीश रावत

Harish Rawat Claimed Congress Will Win in Election देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. कांग्रेस नेता हरीश रावत ने पांचों राज्यों में सरकार बनाने का दावा किया है. इसके अलावा हरीश रावत ने कहा कि यहां के प्राकृतिक संसाधनों पर उत्तराखंड के लोगों का पहला हक है, लेकिन यहां संसाधनों को बाहरी लोगों को सौंपा जा रहा है. जिसका कांग्रेस विरोध करती है.

Harish Rawat Haldwani Visit
हल्द्वानी में हरीश रावत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 24, 2023, 8:22 PM IST

हरीश रावत का बयान

हल्द्वानीः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत आज हल्द्वानी पहुंचे. जहां उनका कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव और उत्तराखंड में खनन को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि पांचों राज्यों में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी और सरकार बनाएगी.

Harish Rawat Haldwani Visit
हल्द्वानी में हरीश रावत

पांच राज्यों में जीतेगी कांग्रेस, मिजोरम पर संशयः कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है. माहौल पूरी तरह से कांग्रेस के पक्ष में है और पांचों राज्यों में कांग्रेस की सरकार बन रही है. हालांकि, मिजोरम में कांग्रेस को अच्छा बहुमत मिलेगा. जरूरत पड़ने पर दूसरे दलों के साथ भी सरकार बनाई जा सकती है, लेकिन राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस दोबारा से सरकार बनाएगी. जबकि, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में भी कांग्रेस जीतेगी.
ये भी पढ़ेंः हरीश रावत बोले- BJP ने सूर्यधार परियोजना को 'बंटाधार' में बदला, 'INDIA' सत्ता में आते ही कराएगी जातीय जनगणना

प्राकृतिक संसाधनों पर हो उत्तराखंड के लोगों का हकः वहीं, उत्तराखंड के अंदर नदियों से होने वाले खनन पट्टे को बाहरी लोगों को दिए जाने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के प्राकृतिक संसाधनों पर उत्तराखंडियों का ही अधिकार होना चाहिए. क्योंकि, यहां पर अब नौकरियां भी आउटसोर्स के जरिए दी जा रही है. उसमें भी बाहर के लोगों का अधिकार बनता जा रहा है. ऐसे में यहां के प्राकृतिक संसाधनों पर उत्तराखंड के लोगों का ही अधिकार है. उनको ही यह अधिकार दिया जाना चाहिए, ऐसा नहीं किए जाने का कांग्रेस विरोध करेगी.

  • नदियां उत्तराखंड की, मिट्टी-बालू उत्तराखंड का ! चलो भाजपा के दोस्तो, आप बालू निकालने और बेचने वाली कंपनी बाहर की ले आये। मगर..https://t.co/wqP6ocsKlH..को बेचने के लिए भी आप बाहर से लोग लाओगे तो इसको सहन नहीं किया जाएगा।#uttarakhand #BJPIND #BJP4UK @pushkardhami @INCUttarakhand pic.twitter.com/FurQsieh0C

    — Harish Rawat (@harishrawatcmuk) October 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि हाल ही में पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि उत्तराखंड की नदियां और यहां के खनिज संपदा को बाहर के लोग निकल रहे हैं. बाहरी लोगों को इसको निकालने की अनुमति दी जा रही है. जिस पर हरीश रावत ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया था.

हरीश रावत का बयान

हल्द्वानीः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत आज हल्द्वानी पहुंचे. जहां उनका कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव और उत्तराखंड में खनन को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि पांचों राज्यों में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी और सरकार बनाएगी.

Harish Rawat Haldwani Visit
हल्द्वानी में हरीश रावत

पांच राज्यों में जीतेगी कांग्रेस, मिजोरम पर संशयः कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है. माहौल पूरी तरह से कांग्रेस के पक्ष में है और पांचों राज्यों में कांग्रेस की सरकार बन रही है. हालांकि, मिजोरम में कांग्रेस को अच्छा बहुमत मिलेगा. जरूरत पड़ने पर दूसरे दलों के साथ भी सरकार बनाई जा सकती है, लेकिन राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस दोबारा से सरकार बनाएगी. जबकि, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में भी कांग्रेस जीतेगी.
ये भी पढ़ेंः हरीश रावत बोले- BJP ने सूर्यधार परियोजना को 'बंटाधार' में बदला, 'INDIA' सत्ता में आते ही कराएगी जातीय जनगणना

प्राकृतिक संसाधनों पर हो उत्तराखंड के लोगों का हकः वहीं, उत्तराखंड के अंदर नदियों से होने वाले खनन पट्टे को बाहरी लोगों को दिए जाने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के प्राकृतिक संसाधनों पर उत्तराखंडियों का ही अधिकार होना चाहिए. क्योंकि, यहां पर अब नौकरियां भी आउटसोर्स के जरिए दी जा रही है. उसमें भी बाहर के लोगों का अधिकार बनता जा रहा है. ऐसे में यहां के प्राकृतिक संसाधनों पर उत्तराखंड के लोगों का ही अधिकार है. उनको ही यह अधिकार दिया जाना चाहिए, ऐसा नहीं किए जाने का कांग्रेस विरोध करेगी.

  • नदियां उत्तराखंड की, मिट्टी-बालू उत्तराखंड का ! चलो भाजपा के दोस्तो, आप बालू निकालने और बेचने वाली कंपनी बाहर की ले आये। मगर..https://t.co/wqP6ocsKlH..को बेचने के लिए भी आप बाहर से लोग लाओगे तो इसको सहन नहीं किया जाएगा।#uttarakhand #BJPIND #BJP4UK @pushkardhami @INCUttarakhand pic.twitter.com/FurQsieh0C

    — Harish Rawat (@harishrawatcmuk) October 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि हाल ही में पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि उत्तराखंड की नदियां और यहां के खनिज संपदा को बाहर के लोग निकल रहे हैं. बाहरी लोगों को इसको निकालने की अनुमति दी जा रही है. जिस पर हरीश रावत ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.