हल्द्वानीः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत आज हल्द्वानी पहुंचे. जहां उनका कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव और उत्तराखंड में खनन को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि पांचों राज्यों में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी और सरकार बनाएगी.
पांच राज्यों में जीतेगी कांग्रेस, मिजोरम पर संशयः कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है. माहौल पूरी तरह से कांग्रेस के पक्ष में है और पांचों राज्यों में कांग्रेस की सरकार बन रही है. हालांकि, मिजोरम में कांग्रेस को अच्छा बहुमत मिलेगा. जरूरत पड़ने पर दूसरे दलों के साथ भी सरकार बनाई जा सकती है, लेकिन राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस दोबारा से सरकार बनाएगी. जबकि, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में भी कांग्रेस जीतेगी.
ये भी पढ़ेंः हरीश रावत बोले- BJP ने सूर्यधार परियोजना को 'बंटाधार' में बदला, 'INDIA' सत्ता में आते ही कराएगी जातीय जनगणना
प्राकृतिक संसाधनों पर हो उत्तराखंड के लोगों का हकः वहीं, उत्तराखंड के अंदर नदियों से होने वाले खनन पट्टे को बाहरी लोगों को दिए जाने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के प्राकृतिक संसाधनों पर उत्तराखंडियों का ही अधिकार होना चाहिए. क्योंकि, यहां पर अब नौकरियां भी आउटसोर्स के जरिए दी जा रही है. उसमें भी बाहर के लोगों का अधिकार बनता जा रहा है. ऐसे में यहां के प्राकृतिक संसाधनों पर उत्तराखंड के लोगों का ही अधिकार है. उनको ही यह अधिकार दिया जाना चाहिए, ऐसा नहीं किए जाने का कांग्रेस विरोध करेगी.
-
नदियां उत्तराखंड की, मिट्टी-बालू उत्तराखंड का ! चलो भाजपा के दोस्तो, आप बालू निकालने और बेचने वाली कंपनी बाहर की ले आये। मगर..https://t.co/wqP6ocsKlH..को बेचने के लिए भी आप बाहर से लोग लाओगे तो इसको सहन नहीं किया जाएगा।#uttarakhand #BJPIND #BJP4UK @pushkardhami @INCUttarakhand pic.twitter.com/FurQsieh0C
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) October 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">नदियां उत्तराखंड की, मिट्टी-बालू उत्तराखंड का ! चलो भाजपा के दोस्तो, आप बालू निकालने और बेचने वाली कंपनी बाहर की ले आये। मगर..https://t.co/wqP6ocsKlH..को बेचने के लिए भी आप बाहर से लोग लाओगे तो इसको सहन नहीं किया जाएगा।#uttarakhand #BJPIND #BJP4UK @pushkardhami @INCUttarakhand pic.twitter.com/FurQsieh0C
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) October 23, 2023नदियां उत्तराखंड की, मिट्टी-बालू उत्तराखंड का ! चलो भाजपा के दोस्तो, आप बालू निकालने और बेचने वाली कंपनी बाहर की ले आये। मगर..https://t.co/wqP6ocsKlH..को बेचने के लिए भी आप बाहर से लोग लाओगे तो इसको सहन नहीं किया जाएगा।#uttarakhand #BJPIND #BJP4UK @pushkardhami @INCUttarakhand pic.twitter.com/FurQsieh0C
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) October 23, 2023
बता दें कि हाल ही में पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि उत्तराखंड की नदियां और यहां के खनिज संपदा को बाहर के लोग निकल रहे हैं. बाहरी लोगों को इसको निकालने की अनुमति दी जा रही है. जिस पर हरीश रावत ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया था.