ETV Bharat / state

बॉलीवुड फिल्म 'ब्लर' में दिखेगी उत्तराखंड की सांस्कृतिक झलक, तापसी पन्नू ने शुरू की शूटिंग - बॉलीवुड ब्लर फिल्म में उत्तराखंड की संस्कृति की झलक

नैनीताल में तापसी पन्नू अभिनीत बॉलीवुड फिल्म 'ब्लर' में उत्तराखंड की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. इस फिल्म के ज्यादातर सीन उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में फिल्माए जाएंगे.

taapsee pannu
तापसी पन्नू
author img

By

Published : Jul 19, 2021, 6:56 PM IST

नैनीतालः सरोवर नगरी की हसीन वादियों में बॉलीवुड फिल्म 'ब्लर' की शूटिंग शुरू हो गई है. इस फिल्म में अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) लीड रोल में हैं. इस फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड की वादियों में करीब 40 दिन तक चलेगी. इतना ही नहीं फिल्म 'ब्लर' में उत्तराखंड की संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी. साथ ही स्थानीय प्रतिभाओं को भी फिल्म में मौका दिया जाएगा.

बता दें कि हसीना दिलरुबा, जुड़वां-2, थप्पड़, बेबी, चश्मे बद्दूर, पिंक आदि फिल्मों में शानदार अभियन कर चुकी अभिनेत्री तापसी पन्नू इन दिनों नैनीताल में हैं. तापसी नैनीताल में अपनी नई फिल्म 'ब्लर' की शूटिंग के लिए पहुंची हैं. साथ ही तापसी करीब 40 दिन तक उत्तराखंड में रहकर अपने फिल्म की शूटिंग करेंगी.

ये भी पढ़ेंः नैनीताल में नयन मटका रहीं 'हसीना दिलरुबा' की हीरोइन, फिल्म 'ब्लर' की शूटिंग शुरू

नैनीताल पहुंचे फिल्म लाइन प्रोड्यूसर मयंक तिवारी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग नैनीताल, मुक्तेश्वर, रामगढ़, भीमताल, भवाली, नौकुचियाताल समेत आसपास के पर्यटक स्थलों पर की जाएगी. इस फिल्म में उत्तराखंड की प्रतिभाओं को भी मौका दिया जाएगा. बीते दिनों करीब 250 से ज्यादा स्थानीय लोगों ने फिल्म के लिए ऑडिशन दिया. जिसमें से ज्यादातर लोगों का चयन शूटिंग के लिए किया गया है.

ये भी पढ़ेंः ऋचा-फजल की बतौर निर्माता 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' फिल्म की शूटिंग शुरू, देहरादून में टीजर शूट

वहीं, लाइन प्रोड्यूसर मयंक तिवारी ने बताया कि फिल्म में उत्तराखंड की लोक संस्कृति, लोक कला, व्यंजन आदि की झलक भी देखने को मिलेगी. फिल्म में तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. जबकि, बॉलीवुड के कई बड़े चेहरे उनके साथ इस फिल्म में काम करते नजर आएंगे. इन 40 दिनों में मुंबई से कई अन्य बड़े चेहरे भी उत्तराखंड आएंगे.

ये भी पढ़ेंः विवादों में तापसी पन्नू की फिल्म 'हसीन दिलरूबा', गंगा घाट पर शराब-मीट परोसने का आरोप

नैनीताल में आज पहले दिन फिल्म के कई शॉट विभिन्न स्थानों होटल और रेस्टोरेंट में लिए गए. जिसमें तापसी अपने पति की भूमिका निभा रहे गुलशन दिव्या के साथ नजर आईं. बता दें कि 'ब्लर' रोमांटिक फिल्म है. इसके अधिकांश शॉट उत्तराखंड में ही लिए जाएंगे और बाकी बचे कुछ सीन मुंबई समेत अन्य महानगरों में फिल्माए जाएंगे.

नैनीतालः सरोवर नगरी की हसीन वादियों में बॉलीवुड फिल्म 'ब्लर' की शूटिंग शुरू हो गई है. इस फिल्म में अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) लीड रोल में हैं. इस फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड की वादियों में करीब 40 दिन तक चलेगी. इतना ही नहीं फिल्म 'ब्लर' में उत्तराखंड की संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी. साथ ही स्थानीय प्रतिभाओं को भी फिल्म में मौका दिया जाएगा.

बता दें कि हसीना दिलरुबा, जुड़वां-2, थप्पड़, बेबी, चश्मे बद्दूर, पिंक आदि फिल्मों में शानदार अभियन कर चुकी अभिनेत्री तापसी पन्नू इन दिनों नैनीताल में हैं. तापसी नैनीताल में अपनी नई फिल्म 'ब्लर' की शूटिंग के लिए पहुंची हैं. साथ ही तापसी करीब 40 दिन तक उत्तराखंड में रहकर अपने फिल्म की शूटिंग करेंगी.

ये भी पढ़ेंः नैनीताल में नयन मटका रहीं 'हसीना दिलरुबा' की हीरोइन, फिल्म 'ब्लर' की शूटिंग शुरू

नैनीताल पहुंचे फिल्म लाइन प्रोड्यूसर मयंक तिवारी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग नैनीताल, मुक्तेश्वर, रामगढ़, भीमताल, भवाली, नौकुचियाताल समेत आसपास के पर्यटक स्थलों पर की जाएगी. इस फिल्म में उत्तराखंड की प्रतिभाओं को भी मौका दिया जाएगा. बीते दिनों करीब 250 से ज्यादा स्थानीय लोगों ने फिल्म के लिए ऑडिशन दिया. जिसमें से ज्यादातर लोगों का चयन शूटिंग के लिए किया गया है.

ये भी पढ़ेंः ऋचा-फजल की बतौर निर्माता 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' फिल्म की शूटिंग शुरू, देहरादून में टीजर शूट

वहीं, लाइन प्रोड्यूसर मयंक तिवारी ने बताया कि फिल्म में उत्तराखंड की लोक संस्कृति, लोक कला, व्यंजन आदि की झलक भी देखने को मिलेगी. फिल्म में तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. जबकि, बॉलीवुड के कई बड़े चेहरे उनके साथ इस फिल्म में काम करते नजर आएंगे. इन 40 दिनों में मुंबई से कई अन्य बड़े चेहरे भी उत्तराखंड आएंगे.

ये भी पढ़ेंः विवादों में तापसी पन्नू की फिल्म 'हसीन दिलरूबा', गंगा घाट पर शराब-मीट परोसने का आरोप

नैनीताल में आज पहले दिन फिल्म के कई शॉट विभिन्न स्थानों होटल और रेस्टोरेंट में लिए गए. जिसमें तापसी अपने पति की भूमिका निभा रहे गुलशन दिव्या के साथ नजर आईं. बता दें कि 'ब्लर' रोमांटिक फिल्म है. इसके अधिकांश शॉट उत्तराखंड में ही लिए जाएंगे और बाकी बचे कुछ सीन मुंबई समेत अन्य महानगरों में फिल्माए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.