हल्द्वानी: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के कुछ ही महीने बचे हुए हैं. ऐसे में कांग्रेस सत्ता पाने के लिए सभी तरह के हथकंडे अपना रही है. कांग्रेस एक बार फिर गांव-गांव कांग्रेस कार्यक्रम के तहत डोर-टू-डोर जाकर महिलाओं, युवाओं और ग्रामीणों से चर्चा कर कांग्रेस की नीतियों को से रूबरू कराना चाहती है. साथ ही बीजेपी की नाकामियों को जनता को बताने के साथ ही लोगों के घरों पर झंडे लगाने का कार्यक्रम है. इस अभियान में पार्टी के वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी शामिल होंगे.
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जनजागरण अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी का गांव-गांव कांग्रेस अभियान शुरू हो रहा है. वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा है कि गांव-गांव कांग्रेस अभियान की शुरुआत एक अक्टूबर को हुई थी. जिसका फिर से दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है, जहां प्रदेश के 670 कांग्रेस नेता अलग-अलग ग्राम पंचायतों और गांवों में रात्रि विश्राम कर महिलाओं, युवाओं और ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर कांग्रेसी सरकार की नीतियों को बताएंगे. इसके अलावा बीजेपी सरकार की नाकामियों को भी गिनाए जाने का काम किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के झंडे को भी लोगों के घरों पर भी लगाए जाने का कार्यक्रम किया जाएगा.
पढ़ें-विजय शंखनाद रैली में हरीश रावत की हुंकार, बोले- अबकी बार-भाजपा तड़ीपार
उन्होंने बताया कि दूसरे चरण का शुरुआत 13, 14, 15 नवंबर से शुरू होगी. लोहाघाट, पिथौरागढ़, डीडीहाट में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जबकि 14 नवंबर को वह खुद कपकोट के चौरा न्याय पंचायत में मौजूद रहेंगे, महिलाओं, युवाओं के साथ बैठक करेंगे. इसके अलावा पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे साथ ही ग्रामीणों के साथ श्रमदान भी करेंगे. उन्होंने बताया कि अपने उत्तराखंड दौरे के अंतिम दिन 15 नवंबर को अनासक्ति आश्रम कौसानी जाएंगे, जहां एक कार्यक्रम में प्रतिभाग के बाद दिल्ली लौटेंगे.