रामनगर: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के 10वीं और 12वीं असंतुष्ट छात्र-छात्राओं की पुनः परीक्षा कराई गई. जिसमें बारहवीं का एक छात्र फेल हुआ है. इस बार 12वीं के 5 और दसवीं के 4 छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था. जिनकी परीक्षा 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक चली.
बता दें इस बार कोरोना के चलते उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा नहीं करवाई थी. 9वीं के परीक्षा परिणाम के आधार पर दसवीं में विद्यार्थियों को प्रमोट कर दिया गया था. ठीक ऐसे ही ग्यारहवीं के परीक्षा परिणामों के आधार पर छात्रों को 12वीं में प्रमोट कर दिया गया था. साथ ही यह विकल्प भी रखा गया था कि जो भी छात्र-छात्राएं अपने परीक्षा परिणाम से खुश नहीं हैं वह फिर से परीक्षा देने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
पढ़ें- आस्था की डुबकी: हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा घाटों पर उमड़ा जनसैलाब
बता दें इस बार हाई स्कूल में कुल 1,47,725 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. वहीं, इंटरमीडिएट में 1,21,704 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. परीक्षा से नाखुश इंटरमीडिएट के 5 एवं 4 हाईस्कूल के छात्रों ने फिर से 22 से 28 अक्टूबर के बीच परीक्षा दी थी. जिनमें 12वीं में एक छात्र फेल हुआ है. 12वीं का रिजल्ट 80% रहा, जबकि हाईस्कूल के 4 छात्रों ने परीक्षा दी थी. जिसमें चारों सफल हुए हैं. हाईस्कूल का रिजल्ट 100% रहा.