ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता बनने के बाद हल्द्वानी पहुंचे हेमंत द्विवेदी, कही ये बात - हेमंत द्विवेदी का स्वागत

हेमंत द्विवेदी को बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है. हेमंत द्विवेदी को प्रवक्ता बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. उन्होंने पूरी तरह से पार्टी के प्रति समर्पित होकर कार्य करने की बात कही.

BJP Spokesperson Hemant Dwivedi
हल्द्वानी पहुंचे हेमंत द्विवेदी
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 10:33 AM IST

Updated : Oct 20, 2022, 10:54 AM IST

हल्द्वानीः उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता बनने के बाद हेमंत द्विवेदी पहली बार हल्द्वानी पहुंचे. यहां उनका पदाधिकारियों और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाने की बात कही.

बीजेपी के नव नियुक्त प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि उनको जो जिम्मेदारी पार्टी नेतृत्व ने दी है, उसका वो पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे. सरकार और संगठन के बीच बेहतर तालमेल हो, इसको लेकर भी वो प्रयास करेंगे. राज्य और केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी नीतियों को वो जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे.

हल्द्वानी पहुंचे हेमंत द्विवेदी.
ये भी पढ़ेंः दुष्यंत गौतम के बयान से तिलमिलाई कांग्रेस, बीजेपी और RSS को बताया महिला विरोधी

उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति के तहत प्रदेश और केंद्र की सरकार जनता के लिए समर्पित है. वहीं, हेमंत द्विवेदी को प्रवक्ता बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल देखने को मिला. हेमंत द्विवेदी (Uttarakhand BJP Spokesperson Hemant Dwivedi) का कहना है कि जो भी पार्टी की जिम्मेदारी है, उसका निर्वहन किया जाएगा और पूर्ण रूप से पार्टी के प्रति समर्पित होकर कार्य किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः BJP के राष्‍ट्रीय महामंत्री दुष्‍यंत गौतम का विवादित बयान, 'मंदिरों में लड़कियां छेड़ने जाते हैं कांग्रेसी

हल्द्वानीः उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता बनने के बाद हेमंत द्विवेदी पहली बार हल्द्वानी पहुंचे. यहां उनका पदाधिकारियों और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाने की बात कही.

बीजेपी के नव नियुक्त प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि उनको जो जिम्मेदारी पार्टी नेतृत्व ने दी है, उसका वो पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे. सरकार और संगठन के बीच बेहतर तालमेल हो, इसको लेकर भी वो प्रयास करेंगे. राज्य और केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी नीतियों को वो जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे.

हल्द्वानी पहुंचे हेमंत द्विवेदी.
ये भी पढ़ेंः दुष्यंत गौतम के बयान से तिलमिलाई कांग्रेस, बीजेपी और RSS को बताया महिला विरोधी

उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति के तहत प्रदेश और केंद्र की सरकार जनता के लिए समर्पित है. वहीं, हेमंत द्विवेदी को प्रवक्ता बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल देखने को मिला. हेमंत द्विवेदी (Uttarakhand BJP Spokesperson Hemant Dwivedi) का कहना है कि जो भी पार्टी की जिम्मेदारी है, उसका निर्वहन किया जाएगा और पूर्ण रूप से पार्टी के प्रति समर्पित होकर कार्य किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः BJP के राष्‍ट्रीय महामंत्री दुष्‍यंत गौतम का विवादित बयान, 'मंदिरों में लड़कियां छेड़ने जाते हैं कांग्रेसी

Last Updated : Oct 20, 2022, 10:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.