ETV Bharat / state

Ritu Khanduri on Scam: 'घोटालों से लग सकते हैं छोटे दाग, लेकिन सरकार की नियत साफ' - रामनगर पहुंची ऋतु खंडूड़ी

नैनीताल जिले के रामनगर में पहुंची उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने भर्ती घोटाले और लालढांग-चिल्लरखाल मार्ग को लेकर बयान दिया है. ऋतु खंडूड़ी तीन दिवसीय कुमाऊं दौरे पर हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 6:01 PM IST

Updated : Feb 7, 2023, 6:31 PM IST

उत्तराखंड में भर्ती घोटालों पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी का बयान.

रामनगर: उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार ऋतु खंडूड़ी मंगलवार सात फरवरी को नैनीताल जिले के रामनगर में पहुंची, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी तीन दिवसीय कुमाऊं दौर पर हैं. पहला दिन उन्होंने रामनगर में बिताया. वहीं उन्होंने इस दौरान भर्ती घोटाले पर भी जवाब दिया.

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि कुमाऊं से काफी लगाव है, क्योंकि यहां उनका ननिहाल है. इसके साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में बीजेपी कार्यकर्ताओं को केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी.
पढ़ें- Conference at Petroleum University: तीन दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का समापन, ऋतु खंडूड़ी ने लिया हिस्सा

उत्तराखंड में भर्ती घोटालों को लेकर पूछ गए सवाल के जवाब में ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि सरकार को इससे छोटे-मोटे झटके लग सकते हैं, लेकिन सरकार की नीयत साफ है. सरकार किसी भी गलत कार्य करने वालों को नहीं बख्शेगी. जब नियत साफ हो तो सारी चीजें साफ होती चली जाती है.

वहीं, सालों के अधूरे पड़े लालढांग-चिल्लरखाल मार्ग को लेकर भी ऋतु खंडूड़ी ने वादा किया है. उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता लालढांग-चिल्लरखाल के 12 किलोमीटर लंबे मार्ग बनवाना है. इसके साथ ही कंडी मार्ग भी उनके ध्यान में है, बहुत जल्द इस मार्ग को बनाने को लेकर वो भारत सरकार के पास जाएंगी. आज नहीं तो कल यह मार्ग जरूर बनेगा.
पढ़ें- Kotdwar Bird Watching Festival: कोटद्वार में शुरू हुआ बर्ड वॉचिंग फेस्टिवल, ऋतु खंडूरी ने किया शुभारंभ

बता दें कि इस मार्ग के बनने से गढ़वाल-कुमाऊं के बीच की दूरी 82 किमी कम हो जाएगी, जिससे न सिर्फ लोगों के समय की बचत होती, बल्कि उनका पैसा की कम लगेगा. यही कारण है कि करीब पिछले 34 सालों से कुमाऊं और गढ़वाल के लोग इस मार्ग को बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन आजतक उनकी ये मांग पूरी नहीं हो पाई है. हालांकि, त्रिवेंद्र सरकार के सत्ता में आने के बाद लोगों को कुछ उम्मीद भी जगी थी कि उनका सपना जल्द पूरा होगा.

उत्तराखंड में भर्ती घोटालों पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी का बयान.

रामनगर: उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार ऋतु खंडूड़ी मंगलवार सात फरवरी को नैनीताल जिले के रामनगर में पहुंची, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी तीन दिवसीय कुमाऊं दौर पर हैं. पहला दिन उन्होंने रामनगर में बिताया. वहीं उन्होंने इस दौरान भर्ती घोटाले पर भी जवाब दिया.

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि कुमाऊं से काफी लगाव है, क्योंकि यहां उनका ननिहाल है. इसके साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में बीजेपी कार्यकर्ताओं को केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी.
पढ़ें- Conference at Petroleum University: तीन दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का समापन, ऋतु खंडूड़ी ने लिया हिस्सा

उत्तराखंड में भर्ती घोटालों को लेकर पूछ गए सवाल के जवाब में ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि सरकार को इससे छोटे-मोटे झटके लग सकते हैं, लेकिन सरकार की नीयत साफ है. सरकार किसी भी गलत कार्य करने वालों को नहीं बख्शेगी. जब नियत साफ हो तो सारी चीजें साफ होती चली जाती है.

वहीं, सालों के अधूरे पड़े लालढांग-चिल्लरखाल मार्ग को लेकर भी ऋतु खंडूड़ी ने वादा किया है. उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता लालढांग-चिल्लरखाल के 12 किलोमीटर लंबे मार्ग बनवाना है. इसके साथ ही कंडी मार्ग भी उनके ध्यान में है, बहुत जल्द इस मार्ग को बनाने को लेकर वो भारत सरकार के पास जाएंगी. आज नहीं तो कल यह मार्ग जरूर बनेगा.
पढ़ें- Kotdwar Bird Watching Festival: कोटद्वार में शुरू हुआ बर्ड वॉचिंग फेस्टिवल, ऋतु खंडूरी ने किया शुभारंभ

बता दें कि इस मार्ग के बनने से गढ़वाल-कुमाऊं के बीच की दूरी 82 किमी कम हो जाएगी, जिससे न सिर्फ लोगों के समय की बचत होती, बल्कि उनका पैसा की कम लगेगा. यही कारण है कि करीब पिछले 34 सालों से कुमाऊं और गढ़वाल के लोग इस मार्ग को बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन आजतक उनकी ये मांग पूरी नहीं हो पाई है. हालांकि, त्रिवेंद्र सरकार के सत्ता में आने के बाद लोगों को कुछ उम्मीद भी जगी थी कि उनका सपना जल्द पूरा होगा.

Last Updated : Feb 7, 2023, 6:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.