हल्द्वानीः आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. पहली सूची में 24 प्रत्याशियों के नाम हैं. प्रत्याशियों की सूची जारी करने के साथ ही आम आदमी पार्टी अब चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक डिजिटल प्रचार-प्रसार में जुट गई है. आप के हल्द्वानी विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी समित टिक्कू ने पार्टी का आभार जताया है. साथ ही उन्होंने विश्वास जताया है कि हल्द्वानी की जनता उनको जरूर आशीर्वाद देगी.
उन्होंने कहा कि हल्द्वानी की जनता के पास आम आदमी पार्टी के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. क्योंकि दोनों पार्टियों ने हल्द्वानी की जनता को ठगने का काम किया है. उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में मालिकाना हक, सड़क, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित कई ऐसी मूलभूत सुविधाएं हैं, जिससे यहां की जनता आज भी वंचित है. इसी मुद्दे पर आम आदमी पार्टी हल्द्वानी सहित उत्तराखंड में चुनाव लड़ने जा रही है.
ये भी पढ़ेंः आज से शुरू होगा AAP का वर्चुअल नव परिवर्तन संवाद, मनीष सिसोदिया करेंगे आगाज
समित ने कहा है कि जिस तरह से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में विकास कार्य को आगे बढ़ाया है, उसी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी काम करेगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा उत्तराखंड की जनता से 5 वादे किए गए हैं. सत्ता में आने पर इन वादों पर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से खरा उतरेगी. उन्होंने कहा कि हल्द्वानी की जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है. ऐसे में वह पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.