नैनीताल: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल इन दिनों अपने निजी दौरे पर नैनीताल पहुंची हुई हैं. यहां पहुंचकर आनंदीबेन पटेल ने कैंची धाम स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा नीम करौली मंदिर में माथा टेका. जिसके बाद उन्होंने नैनीताल के नौकुचिया ताल समेत आसपास के पर्यटक स्थलों का भी दीदार किया.
मंदिर पहुंचने पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मंदिर प्रबंधक द्वारा बाबा नीम करौली से संबंधित पुस्तकें भेंट की गईं. इस दौरान उन्होंने मंदिर में करीब 1 घंटे का समय बिताया. इसी बीच ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने उन्हें बाबा की जीवनी बताते हुए मंदिर परिसर का भ्रमण कराया.
पढे़ं- ...तो क्या ओंकारेश्वर मंदिर में प्रवेश नहीं करेगी बाबा केदार की डोली, जानें कारण
इस दौरे के दौरान आनंदीबेन पटेल ने मीडिया से दूरी बनाए रखी. वहीं मंदिर के बाहर पर्यटक राज्यपाल के साथ फोटो लेते नजर आए. मंदिर प्रबंधक विनोद जोशी के बताया कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि आनंदीबेन पटेल बाबा नीम करौली की अनन्य भक्त हैं.