नैनीताल: ओपन थिएटर में लगे बैनर पोस्टर को फाड़ने से नाराज (Nainital poster controversy) रंगकर्मियों ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान रंगकर्मियों द्वारा पालिका के अधिशासी अधिकारी (Nainital Municipality EO) से अभद्रता करने का आरोप है. वहीं पालिका अध्यक्ष के साथ रंगकर्मियों की हाथापाई तक हो गई. जिसके बाद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने रंग कर्मियों के खिलाफ मल्लीताल कोतवाली में सरकारी काम में बाधा डालने समेत अन्य मामले में मुकदमा दर्ज करवाया है.
रंगकर्मियों पर मुकदमा दर्ज: नैनीताल में पोस्टर विवाद के चलते नगर पालिका (Nainital Municipality) अखाड़े में तब्दील हो गया और जमकर बबाल मच गया. विवाद इस कदर बढ़ गया कि बीच बचाव में पालिका के अध्यक्ष सहित कर्मचारियों को उतरना पड़ा. मगर बात फिर भी नहीं बनी और हाथापाई की नौबत आ गयी. जिसके बाद मामला थाने तक पहुंच गया. गुस्साए पालिका कर्मियों ने रंगकर्मियों के खिलाफ (Nainital Theater Controversy) एफआईआर दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने के साथ ही अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. रंगकर्मियों द्वारा दिए गए क्रॉस शिकायती पत्र में जांच तलब की है.
ईओ ऑफिस में हंगामा: बता दें कि विवाद एक पोस्टर फाड़ने को लेकर हुआ. यहां रंगकर्मी इदरीश मलिक ने बताया कि वो अपनी टीम के साथ बीएम शाह ओपन थियेटर पार्क में 5 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक रंगशाला का आयोजन कर रहे हैं. इसमें उनके द्वारा कलाकारों के पोस्टर लगाये गये थे. लेकिन पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा द्वारा सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत उनके कुछ पोस्टर्स को फड़वा दिया गया. उसके बाद गुस्साए रंगकर्मी ईओ अशोक कुमार वर्मा के ऑफिस में घुस गये और अपना आपा खो दिया. साथ ही ईओ से भिड़ गए. हंगामा बढ़ता देख पालिका कर्मी ईओ के कमरे में आये तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गई.
पढ़ें-उत्तराखंड में अंकिता के नाम पर कौन जुटा रहा क्राउड फंडिंग? पिता ने जताया ऐतराज
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल: इस बीच पालिका अध्यक्ष व कुछ सभासद भी पहुंचे और बमुश्किल मामला शांत कराया. उसके बाद मामला थाने तक पहुंचा. पुलिस ने रंगकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पालिका में हुए पोस्टर विवाद का ये पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल (Nainital Municipality dispute video) हो रहा है. लोग इस घटना की निंदा भी कर रहे हैं. ईओ अशोक कुमार वर्मा इस घटना से आहत हैं. उनका कहना है कि रंगकर्मियों द्वारा उनके साथ अशोभनीय व्यवहार किया गया है.