ETV Bharat / state

उपनल कर्मचारियों का प्रदर्शन, चुनाव में बीजेपी के बहिष्कार की दी चेतावनी - हल्द्वानी एसडीएम कोर्ट के बाहर उपनल कर्मचारियों का प्रदर्शन

उपनल कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो सड़क पर आंदोलन करेंगे. साथ ही 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में उपनल कर्मचारी और उनके परिवार बीजेपी का बहिष्कार करेंगे.

Upal employees protest
उपनल कर्मचारियों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 9:44 PM IST

हल्द्वानी: उपनल कर्मचारियों ने कांग्रेसियों के साथ मिलकर एसडीएम कोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान उपनल कर्मियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. प्रदर्शनकारियों ने उत्तराखंड सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में उपनल कर्मचारियों के खिलाफ लगाई गई एसएलपी को वापस लेने की मांग की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हाईकोर्ट के आदेशों का पालन कर उपनल कर्मचारियों को समान वेतन और स्थायी नियुक्ति दे.

कांग्रेस नेता ललित जोशी ने कहा कि राज्य सरकार उपनल कर्मियों की अनदेखी कर रही है. ऐसे में आने वाले दिनों में कर्मचारी बीजेपी को सबक सिखाएगी. कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए कहा है कि हाईकोर्ट ने उपनल कर्मचारियों के पक्ष में फैसला सुनाया था, लेकिन सरकार उपनल कर्मचारियों की अनदेखी करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर कर उनके हक को मारने का काम किया है.

ये भी पढ़ें: BDC बजट वितरण का मामला, HC ने नैनीताल डीएम से मांगी रिपोर्ट

कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार सुप्रीम कोर्ट में लगाए लगाई गई एसएलपी को जल्द वापस नहीं लेती है तो उपनल कर्मचारी विधानसभा का घेराव करेंगे. यही नहीं उपनल कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो सड़क पर आंदोलन के साथ आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में उपनल कर्मचारी और उनके परिवार बीजेपी का बहिष्कार करेंगे.

हल्द्वानी: उपनल कर्मचारियों ने कांग्रेसियों के साथ मिलकर एसडीएम कोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान उपनल कर्मियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. प्रदर्शनकारियों ने उत्तराखंड सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में उपनल कर्मचारियों के खिलाफ लगाई गई एसएलपी को वापस लेने की मांग की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हाईकोर्ट के आदेशों का पालन कर उपनल कर्मचारियों को समान वेतन और स्थायी नियुक्ति दे.

कांग्रेस नेता ललित जोशी ने कहा कि राज्य सरकार उपनल कर्मियों की अनदेखी कर रही है. ऐसे में आने वाले दिनों में कर्मचारी बीजेपी को सबक सिखाएगी. कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए कहा है कि हाईकोर्ट ने उपनल कर्मचारियों के पक्ष में फैसला सुनाया था, लेकिन सरकार उपनल कर्मचारियों की अनदेखी करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर कर उनके हक को मारने का काम किया है.

ये भी पढ़ें: BDC बजट वितरण का मामला, HC ने नैनीताल डीएम से मांगी रिपोर्ट

कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार सुप्रीम कोर्ट में लगाए लगाई गई एसएलपी को जल्द वापस नहीं लेती है तो उपनल कर्मचारी विधानसभा का घेराव करेंगे. यही नहीं उपनल कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो सड़क पर आंदोलन के साथ आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में उपनल कर्मचारी और उनके परिवार बीजेपी का बहिष्कार करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.