हल्द्वानीः आंदोलरत उपनल कर्मचारियों का अब सब्र टूटने लगा है. इसी कड़ी में करीब 700 से ज्यादा उपनल कर्मचारियों ने बुद्ध पार्क में सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों के मनोबल बढ़ाने के लिए भगवान से प्रार्थना की. इतना ही नहीं उन्होंने साफ लहजे में सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो आगामी विधानसभा चुनाव में इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा.
मुख्य रूप से समान काम समान वेतन और नियमितीकरण की मांग को लेकर उपनल कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं. उपनल कर्मचारियों की राज्य सरकार से सीधी मांग है कि हाईकोर्ट की ओर से दिए गए फैसले को सरकार लागू करें. साथ ही सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई एसएलपी वापस लें. उन्होंने कहा कि उनकी मांगे पूरी न होने पर आगामी चुनाव बहिष्कार भी करेंगे.
![upnl employees](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-nai-06-hawan-yagy-uk10007_03042021143225_0304f_1617440545_600.jpg)
ये भी पढ़ेंः CM तीरथ को अपनी ही सरकार के फैसले बदलना पड़ न जाए भारी, लगाए जा रहे कयास
गौर हो कि हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल और राजकीय मेडिकल कॉलेज के करीब 700 से ज्यादा कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से जहां सुशीला तिवारी अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है. वहीं, सफाई व्यवस्था के अलावा ऑपरेशन, ओपीडी पर भी काफी असर पड़ा है. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी, तब तक वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर ही रहेंगे.