हल्द्वानी: नैनीताल के हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के उपनल कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज चौथा दिन है. प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने अपना आंदोलन अस्पताल से हटाकर अब बुध पार्क में शुरू कर दिया है. कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के कारण अस्पताल प्रशासन की मुश्किलें बढ़ती जा रही है और कार्यप्रणाली भी प्रभावित हो रही है. वहीं, आंदोलन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि वो होली का त्योहार धरना स्थल पर ही मनाएंगे.
दरअसल सुशीला तिवारी अस्पताल के करीब 700 उपनल कर्मचारी 24 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का आरोप है कि उत्तराखंड हाई कोर्ट ने उपनल कर्मचारियों को नियमित करने को लेकर शासनादेश जारी किया था, लेकिन प्रदेश सरकार को नियमित करने के बजाए उल्टा हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट चली गई है.
ये भी पढ़ें: जल्द खुलने जा रही विश्व की सबसे 'अद्भुत' गली, भारत-तिब्बत व्यापार की है गवाह
कर्मचारियों का कहना है कि वो पिछले कई सालों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी स्थाई नियुक्ति नहीं की गई है. वर्तमान समय में उनको 9,000 रुपए मासिक वेतन ही मिल रहा है. कर्मचारियों का कहना है कि कोरोनाकाल के दौरान भी उपनल कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर दिनों रात काम किया, लेकिन उनको कोई भी अतिरिक्त मानदेय अभीतक नहीं दिया गया है.
ये भी पढ़ें: आर्मी की परीक्षा देने कोटद्वार जा रहे युवाओं की गाड़ी खाई में गिरी, एक की मौत, 11 घायल
वहीं, धरने पर बैठे प्रदर्शनकारी उपनल कर्मचारियों का कहना है कि वो सभी प्रदेश सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का मन बना चुके हैं और इस बार उनकी होली धरना स्थल पर ही मनेगी. कर्मचारियों का कहना है कि सभी के घरों में होली का त्योहार मनाया जाएगा, लेकिन उनके यहां पर ये त्योहार फीका ही रहेगा.