ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की वर्चुअल रैली कल, कुमाऊं मंडल को करेंगी संबोधित

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 10 जून यानी कल शाम 3 बजे कुमाऊं की रैली को संबोधित करेंगी. वहीं, आगामी 15 जून को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गढ़वाल में वर्चुअल रैली के जरिए जनता को संबोधित करेंगे.

author img

By

Published : Jun 9, 2020, 4:19 PM IST

smriti irani
स्मृति ईरानी

हल्द्वानीः मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने पर बुधवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी उत्तराखंड के कुमाऊं के लिए वर्चुअल रैली करेंगी. इस वर्चुअल रैली के जरिए वो जनता से रूबरू होंगी. बताया जा रहा है कि करीब एक हजार लिंक के जरिए यह रैली देखी जाएगी.

जानकारी देते बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत.

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर प्रदेश भर में बीजेपी ने अपने कई कार्यक्रम तय किए हैं. हालांकि, कोविड-19 के चलते इन कार्यक्रमों का तौर तरीका बदला हुआ है. इसी कड़ी में उत्तराखंड के लिए बीजेपी के केंद्रीय नेताओं की 2 वर्चुअल रैलियां होनी है. जिसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भाग लेंगे.

ये भी पढ़ेंः गैरसैंण को लेकर गरमाई राजनीति, हरदा बोले- ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाई तो काम भी वहीं से हो

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 10 जून यानी कल कुमाऊं रैली को शाम 3 बजे संबोधित करेंगी. वहीं, 15 जून को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गढ़वाल में सुबह 10 बजे वर्चुअल रैली के जरिए जनता को संबोधित करेंगे. इस रैली के लिहाज से कुमाऊं मंडल में कम से कम एक लाख और गढ़वाल में करीब डेढ़ लाख लोगों के देखे जाने का लक्ष्य रखा गया है.

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत ने हल्द्वानी बीजेपी कार्यालय में मीडिया से मुखातिब हुए बताया कि वर्चुअल रैली सोशल साइट्स के जरिए लोगों तक पहुंचने का बेहतर जरिया है. केंद्र सरकार जिन मुद्दों पर काम कर रही है, उन मुद्दों को वर्चुअल रैली के माध्यम से जनता के बीच रखा जाएगा.

हल्द्वानीः मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने पर बुधवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी उत्तराखंड के कुमाऊं के लिए वर्चुअल रैली करेंगी. इस वर्चुअल रैली के जरिए वो जनता से रूबरू होंगी. बताया जा रहा है कि करीब एक हजार लिंक के जरिए यह रैली देखी जाएगी.

जानकारी देते बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत.

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर प्रदेश भर में बीजेपी ने अपने कई कार्यक्रम तय किए हैं. हालांकि, कोविड-19 के चलते इन कार्यक्रमों का तौर तरीका बदला हुआ है. इसी कड़ी में उत्तराखंड के लिए बीजेपी के केंद्रीय नेताओं की 2 वर्चुअल रैलियां होनी है. जिसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भाग लेंगे.

ये भी पढ़ेंः गैरसैंण को लेकर गरमाई राजनीति, हरदा बोले- ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाई तो काम भी वहीं से हो

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 10 जून यानी कल कुमाऊं रैली को शाम 3 बजे संबोधित करेंगी. वहीं, 15 जून को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गढ़वाल में सुबह 10 बजे वर्चुअल रैली के जरिए जनता को संबोधित करेंगे. इस रैली के लिहाज से कुमाऊं मंडल में कम से कम एक लाख और गढ़वाल में करीब डेढ़ लाख लोगों के देखे जाने का लक्ष्य रखा गया है.

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत ने हल्द्वानी बीजेपी कार्यालय में मीडिया से मुखातिब हुए बताया कि वर्चुअल रैली सोशल साइट्स के जरिए लोगों तक पहुंचने का बेहतर जरिया है. केंद्र सरकार जिन मुद्दों पर काम कर रही है, उन मुद्दों को वर्चुअल रैली के माध्यम से जनता के बीच रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.