ETV Bharat / state

Uttarakhand Politics: अजय भट्ट ने भगत सिंह कोश्यारी को बताया अभिभावक, युवाओं पर लाठीचार्ज को लेकर कही ये बात - Uttarakhand Politics

महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी के उत्तराखंड वापसी को लेकर इन दिनों सियासत तेज हैं. केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने भगत सिंह कोश्यारी को पार्टी नेताओं का अभिभावक बताया. वहीं देहरादून में युवाओं पर लाठीचार्ज के मुद्दे पर अजय भट्ट ने गलत बताया, उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की बात कही.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 8:51 AM IST

Updated : Feb 22, 2023, 10:46 AM IST

अजय भट्ट ने भगत सिंह कोश्यारी को बताया अभिभावक

रामनगर: केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के युवाओं पर हुए लाठीचार्ज को गलत बताने पर कहा कि उन्होंने अपनी बात कही है. साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के वापस आने पर चल रही राजनीति पर कहा कि वो हम सबके अभिभावक हैं, चाहे वो सीएम धामी हो या फिर मैं या कोई और, वो अभिभावक की तरह हमें हमेशा की तरह ही गाइडलाइन देंगे. उन्ही की वजह से आज हम सब अपनी अपनी सेवाएं दे रहे हैं. प्रदेश में बीजेपी को आगे बढ़ाने में भगत सिंह कोश्यारी की अहम भूमिका रही है.

बीते दिन केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट के रामनगर पहुंचने पर भाजपा नगर अध्यक्ष मदन जोशी के अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर अजय भट्ट ने बजट की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार ने बजट पेश करते हुए देश की जनता का दिल जीता है. उन्होंने कहा कि आज हमारा देश किसी से कम नहीं है. हम लगातार हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी. उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं की भी जमकर प्रशंसा की. कहा कि सरकार विकास को लेकर पूरी तरह सजग है.
पढ़ें-Uttarakhand Police के दो कांस्टेबल को मिला प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पुलिस पदक, आग में फंसी 6 जिंदगियां बचाई थी

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा युवा बेरोजगारों पर किए गए लाठीचार्ज की निंदा के मामले में उन्होंने कहा कि लाठीचार्ज युवाओं पर गलत हुआ, इसे हमारी सरकार भी मान रही है. उन्होंने कहा कि छात्र शांतिपूर्ण तरीके से अपना आंदोलन कर रहे थे. लेकिन कुछ अराजक तत्वों ने बीच में आकर माहौल खराब किया और पुलिस पर पथराव किया. जिस पर पुलिस ने अपने बचाव के लिए लाठीचार्ज किया. उन्होंने कहा कि इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश हो चुके हैं और जांच में जो भी अधिकारी दोषी पाए जाएंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. अजय भट्ट ने कहा कि आज विपक्ष और कांग्रेस मुद्दा विहीन हो चुके हैं. साथ ही कांग्रेस द्वारा जो भी सरकार के विरोध में कार्यक्रम किए जा रहे हैं, उसमें कांग्रेस लगातार धराशायी हो रही है.

अजय भट्ट ने भगत सिंह कोश्यारी को बताया अभिभावक

रामनगर: केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के युवाओं पर हुए लाठीचार्ज को गलत बताने पर कहा कि उन्होंने अपनी बात कही है. साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के वापस आने पर चल रही राजनीति पर कहा कि वो हम सबके अभिभावक हैं, चाहे वो सीएम धामी हो या फिर मैं या कोई और, वो अभिभावक की तरह हमें हमेशा की तरह ही गाइडलाइन देंगे. उन्ही की वजह से आज हम सब अपनी अपनी सेवाएं दे रहे हैं. प्रदेश में बीजेपी को आगे बढ़ाने में भगत सिंह कोश्यारी की अहम भूमिका रही है.

बीते दिन केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट के रामनगर पहुंचने पर भाजपा नगर अध्यक्ष मदन जोशी के अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर अजय भट्ट ने बजट की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार ने बजट पेश करते हुए देश की जनता का दिल जीता है. उन्होंने कहा कि आज हमारा देश किसी से कम नहीं है. हम लगातार हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी. उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं की भी जमकर प्रशंसा की. कहा कि सरकार विकास को लेकर पूरी तरह सजग है.
पढ़ें-Uttarakhand Police के दो कांस्टेबल को मिला प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पुलिस पदक, आग में फंसी 6 जिंदगियां बचाई थी

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा युवा बेरोजगारों पर किए गए लाठीचार्ज की निंदा के मामले में उन्होंने कहा कि लाठीचार्ज युवाओं पर गलत हुआ, इसे हमारी सरकार भी मान रही है. उन्होंने कहा कि छात्र शांतिपूर्ण तरीके से अपना आंदोलन कर रहे थे. लेकिन कुछ अराजक तत्वों ने बीच में आकर माहौल खराब किया और पुलिस पर पथराव किया. जिस पर पुलिस ने अपने बचाव के लिए लाठीचार्ज किया. उन्होंने कहा कि इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश हो चुके हैं और जांच में जो भी अधिकारी दोषी पाए जाएंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. अजय भट्ट ने कहा कि आज विपक्ष और कांग्रेस मुद्दा विहीन हो चुके हैं. साथ ही कांग्रेस द्वारा जो भी सरकार के विरोध में कार्यक्रम किए जा रहे हैं, उसमें कांग्रेस लगातार धराशायी हो रही है.

Last Updated : Feb 22, 2023, 10:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.