ETV Bharat / state

आपदा प्रभावित क्षेत्रों का अजय भट्ट ने किया दौरा, हर संभव मदद का दिया भरोसा

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने नैनीताल जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आपदा पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिया.

union-minister-of-state-for-defense-ajay-bhatt-inspected-the-disaster-affected-area
आपदा प्रभावित क्षेत्रों का अजय भट्ट ने किया दौरा
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 10:22 PM IST

नैनीताल:केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने रविवार को आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. अजय भट्ट निगलाट, गरमपानी एवं खैरना पहुंचे. यहां उन्होंने आपदा में परिवार के दो सदस्यों को खो चुके पीड़ित परिवार के सुरेश चौहान को 8 लाख रुपये का चेक दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि परिवार को हुई जन हानि की कोई भरपाई नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि दुख की घड़ी में सरकार सभी आपदा प्रभावितों के साथ है. उन्होंने प्रभावितों को सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

अजय भट्ट ने आपदा पीड़ित परिवारों के क्षतिग्रस्त भवनों की मुआवजा धनराशि शीघ्र देने हेतु सभी औपचारिकताएं प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिये. उन्होंने क्षतिग्रस्त रामगाढ़ लघु जल विद्युत परियोजना को शीघ्रता से सुचारू करने हेतु उरेडा विभाग के अधिकारियों को तुरन्त स्टीमेट बनाते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिये. उन्होंने सड़क मरम्मत, मलबा हटाने हेतु किये जा रहे कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया.

पढ़ें- आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सीएम ने किया दौरा, हल्द्वानी में अधिकारियों संग की बैठक

निरीक्षण के बाद अजय भट्ट ने तहसील भवन में अधिकारियों की बैठक ली. जहां उन्होंने अब तक किये गये कार्यों की विस्तार से जानकारी ली. साथ ही सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों को सामान्य स्थिति में लाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किये जाएं. उन्होंने कहा कि आधारभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए. आपदा कार्यों को तत्परता, समयबद्धता एवं गुणवत्ता से पूरे करने के निर्देश दिए.

नैनीताल:केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने रविवार को आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. अजय भट्ट निगलाट, गरमपानी एवं खैरना पहुंचे. यहां उन्होंने आपदा में परिवार के दो सदस्यों को खो चुके पीड़ित परिवार के सुरेश चौहान को 8 लाख रुपये का चेक दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि परिवार को हुई जन हानि की कोई भरपाई नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि दुख की घड़ी में सरकार सभी आपदा प्रभावितों के साथ है. उन्होंने प्रभावितों को सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

अजय भट्ट ने आपदा पीड़ित परिवारों के क्षतिग्रस्त भवनों की मुआवजा धनराशि शीघ्र देने हेतु सभी औपचारिकताएं प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिये. उन्होंने क्षतिग्रस्त रामगाढ़ लघु जल विद्युत परियोजना को शीघ्रता से सुचारू करने हेतु उरेडा विभाग के अधिकारियों को तुरन्त स्टीमेट बनाते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिये. उन्होंने सड़क मरम्मत, मलबा हटाने हेतु किये जा रहे कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया.

पढ़ें- आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सीएम ने किया दौरा, हल्द्वानी में अधिकारियों संग की बैठक

निरीक्षण के बाद अजय भट्ट ने तहसील भवन में अधिकारियों की बैठक ली. जहां उन्होंने अब तक किये गये कार्यों की विस्तार से जानकारी ली. साथ ही सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों को सामान्य स्थिति में लाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किये जाएं. उन्होंने कहा कि आधारभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए. आपदा कार्यों को तत्परता, समयबद्धता एवं गुणवत्ता से पूरे करने के निर्देश दिए.

For All Latest Updates

TAGGED:

Ajay Bhatt
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.