कालाढूंगी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का एलान होने में ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपना चुनावी प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. नए साल के पहले दिन शनिवार को बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा कालाढूंगी और कोटाबाग पहुंची. इस दौरान कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट भी शामिल हुए. जिनका पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा में केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट के अलावा कालाढूंगी विधायक और उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत और प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट भी शामिल हुए. इस दौरान बीजेपी के सभी नेताओं ने जनता को अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई.
पढ़ें- CM धामी ने नि:शुल्क टेबलेट वितरण योजना का किया शुभारंभ, 2.65 लाख बच्चों को मिलेगा लाभ
इस दौरान केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा में जनसैलाब उमड़ कर आ रहा है. विजय संकल्प यात्रा जहां भी जा रही है, वहीं पर लोगों गर्मजोशी से उनका स्वागत कर रहे है. बीजेपी को जनता का पूरा आशीर्वाद मिल रहा है. इसी आशीर्वाद और उत्तराखंड में किए विकास कार्यों के बलबूते बीजेपी इस बार 60 के पार पहुंचेंगी.