हल्द्वानी: गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (International Stadium at Gaulapar) और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का आज केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने निरीक्षण किया. 29 एकड़ में 193 करोड़ की लागत से बन रहे क्रिकेट व स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का स्थलीय निरीक्षण करते हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा वर्तमान में चार प्रकार के गेम्स स्टेडियम में संचालित होने शुरू हो गए हैं, जबकि अगले साल अप्रैल माह तक छह अन्य प्रकार के गेम्स भी यहां शुरू करने के निर्देश दिये गये हैं.
केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने के लिए यह स्टेडियम आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा, लिहाजा इसकी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने तैराकी सहित कई अन्य खेलों के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया.
पढें- मुकेश अंबानी ने किए बदरीनाथ दर्शन, बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर को दिए ₹5 करोड़
केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि स्टेडियम में कुछ अन्य काम और होने हैं, जिसके लिए ₹150000000 बजट की स्वीकृति की गई है. जिसमें पहली किस्त के तौर पर 5 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं. फिलहाल, इनडोर स्टेडियम में कुछ काम होने बाकी हैं. जिसे कार्यदाई संस्था को जल्द तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. अजय भट्ट ने कहा जब तक इनडोर स्टेडियम पूरी तरह से कंप्लीट नहीं हो जाता तब तक इसको खेल विभाग इसका हैंडओवर नहीं लेगा.