रामनगरः क्यारी गांव में ग्राम प्रधान के साथ मारपीट और फायरिंग करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि दो अज्ञात बदमाशों ने ग्राम प्रधान पर फायरिंग कर दी. हालांकि, फायरिंग में तो वो बच गए लेकिन हमले में ग्राम प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें रामनगर संयुक्त अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं, घटना के बाद ग्रामीणों ने जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी और सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत की अगुवाई में कोतवाल रवि कुमार सैनी का घेराव किया. आरोपियों की गिरफ्तारी मांग की.
जानकारी के मुताबिक, रामनगर के क्यारी गांव में एक संदिग्ध कार खड़ी थी. ग्राम प्रधान नवीन सती कार के पास पहुंचे और कार सवारों की जानकारी लेने की कोशिश की. लेकिन कार सवार दो युवकों ने अचानक नवीन सती पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें वो घायल हो गए. आरोप है कि उनके ऊपर फायरिंग भी की गई जिसमें वो बाल-बाल बचे. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः प. बंगाल : शिक्षक बन बच्चों को पढ़ाता था आतंकी, गिरफ्तार
ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है. आए दिन बाहर से लोग आते रहते हैं जो ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज और मारपीट भी करते हैं. ऐसे माहौल में महिलाओं का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. उन्होंने प्रधान नवीन सती के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को जल्द पकड़ने और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की.
उधर, मामले में कोतवाल रवि कुमार सैनी ने बताया कि प्रधान की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.