ETV Bharat / state

Haldwani Underpass: शहर के बीचो-बीच बनेगा छोटे वाहन और पैदल यात्रियों के लिए अंडरपास, जाम से मिलेगा निजात - Underpass survey work started

हल्द्वानी में जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. छोटे वाहनों और पैदल यात्रियों के लिए अंडरपास बनाने को लेकर सर्वे कार्य चल रहा है. जिससे सबसे व्यस्त हल्द्वानी नैनीताल मार्ग पर लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 7:50 AM IST

Updated : Mar 11, 2023, 9:46 AM IST

हल्द्वानी में बनेगा अंडरपास

हल्द्वानी: शहर में जाम की समस्या हमेशा बनी रहती है. शहर के बीचो-बीच कालू सिद्ध मंदिर पर सबसे ज्यादा यातायात और पैदल यात्रियों के दबाव को देखते हुए अब जिला प्रशासन छोटे वाहनों और पैदल यात्रियों के लिए अंडरपास बनाने की तैयारी कर रहा है. जिससे नैनीताल हल्द्वानी मार्ग पर जाम से निजात मिल सके. साथ ही बाजार से बाहर जाने वाले छोटे वाहनों एवं पैदल यात्रियों को सड़क से गुजरना ना पड़े.

आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा योजना तैयार की गई है. जहां कालू सिद्ध मंदिर के पास करीब 95 लाख रुपए की लागत से अंडरपास बनाने की कार्य योजना है. जिससे हल्द्वानी नैनीताल मार्ग पर लगने वाले जाम से निजात मिल सके और अंडरपास का सर्वे कार्य चल रहा है. सर्वे के बाद इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इसके अलावा शहर के टीपी नगर और देवलचौड़ के पास सबसे ज्यादा जाम की स्थिति बनी रहती है. ऐसे में वहां पर भी अंडरपास की संभावनाएं तलाशी जा रही है. कुमाऊं कमिश्नर के निर्देश के बाद सर्वे का कार्य चल रहा है, इन दोनों जगह पर अंडरपास बनाने की काफी संभावना है.
पढ़ें-हल्द्वानी: नहर कवरिंग का काम अधूरा, बजट की कमी बना रोड़ा

कुमाऊं कमिश्नर से इसकी स्वीकृति भी मिल चुकी है. बजट मिलते ही इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा.उन्होंने कहा कि शासन द्वारा पुलिस के कार्य योजना के लिए बजट मिल रहा है, जिसमें प्राथमिकता के आधार पर पहला काम शहर को जाम से निजात दिलाना है. इसके लिए अंडरपास बनाने की कार्य योजना तैयार की जा रही है. जिससे कि शहर को जाम से निजात मिल सके. शहर के कालू सिद्ध मंदिर पर सबसे ज्यादा पैदल यात्रियों का दबाव रहता है. ऐसे में अंडरपास बन जाने से पैदल यात्रियों को भी काफी राहत मिलेगा. गौरतलब है कि हल्द्वानी शहर कुमाऊं की आर्थिक राजधानी कहा जाता है. बाहर से आने वाले पर्यटकों के साथ-साथ पहाड़ से भारी संख्या में यहां पर लोग पहुंचते हैं. जिस कारण हल्द्वानी शहर में लगातार यातायात का दबाव बढ़ रहा है. जिसको देखते हुए पुलिस अंडरपास की कार्य योजना पर काम करने जा रही है, जिससे शहर को जाम से निजात मिल सके.

हल्द्वानी में बनेगा अंडरपास

हल्द्वानी: शहर में जाम की समस्या हमेशा बनी रहती है. शहर के बीचो-बीच कालू सिद्ध मंदिर पर सबसे ज्यादा यातायात और पैदल यात्रियों के दबाव को देखते हुए अब जिला प्रशासन छोटे वाहनों और पैदल यात्रियों के लिए अंडरपास बनाने की तैयारी कर रहा है. जिससे नैनीताल हल्द्वानी मार्ग पर जाम से निजात मिल सके. साथ ही बाजार से बाहर जाने वाले छोटे वाहनों एवं पैदल यात्रियों को सड़क से गुजरना ना पड़े.

आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा योजना तैयार की गई है. जहां कालू सिद्ध मंदिर के पास करीब 95 लाख रुपए की लागत से अंडरपास बनाने की कार्य योजना है. जिससे हल्द्वानी नैनीताल मार्ग पर लगने वाले जाम से निजात मिल सके और अंडरपास का सर्वे कार्य चल रहा है. सर्वे के बाद इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इसके अलावा शहर के टीपी नगर और देवलचौड़ के पास सबसे ज्यादा जाम की स्थिति बनी रहती है. ऐसे में वहां पर भी अंडरपास की संभावनाएं तलाशी जा रही है. कुमाऊं कमिश्नर के निर्देश के बाद सर्वे का कार्य चल रहा है, इन दोनों जगह पर अंडरपास बनाने की काफी संभावना है.
पढ़ें-हल्द्वानी: नहर कवरिंग का काम अधूरा, बजट की कमी बना रोड़ा

कुमाऊं कमिश्नर से इसकी स्वीकृति भी मिल चुकी है. बजट मिलते ही इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा.उन्होंने कहा कि शासन द्वारा पुलिस के कार्य योजना के लिए बजट मिल रहा है, जिसमें प्राथमिकता के आधार पर पहला काम शहर को जाम से निजात दिलाना है. इसके लिए अंडरपास बनाने की कार्य योजना तैयार की जा रही है. जिससे कि शहर को जाम से निजात मिल सके. शहर के कालू सिद्ध मंदिर पर सबसे ज्यादा पैदल यात्रियों का दबाव रहता है. ऐसे में अंडरपास बन जाने से पैदल यात्रियों को भी काफी राहत मिलेगा. गौरतलब है कि हल्द्वानी शहर कुमाऊं की आर्थिक राजधानी कहा जाता है. बाहर से आने वाले पर्यटकों के साथ-साथ पहाड़ से भारी संख्या में यहां पर लोग पहुंचते हैं. जिस कारण हल्द्वानी शहर में लगातार यातायात का दबाव बढ़ रहा है. जिसको देखते हुए पुलिस अंडरपास की कार्य योजना पर काम करने जा रही है, जिससे शहर को जाम से निजात मिल सके.

Last Updated : Mar 11, 2023, 9:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.