नैनीताल: उत्तराखंड में जंगल की आग बेकाबू हो चुकी है. नैनीताल के गेठिया जंगल की पहाड़ियों में आग चारों ओर फैल रही है और हवा की रफ्तार उसे बढ़ाने में मददगार साबित हो रही है. सूचना पर मौके पर पहुंचे वनकर्मियों के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन, आग धीरे-धीरे आबादी क्षेत्र की तरफ बढ़ने लगी है.
शहर के रामगढ़, भीमताल, भवाली, मंगोली, खुरपाताल सहित कई दूसरे जंगल भी धधक रहे हैं. जिसमें करीब 8 से 10 हेक्टेयर से अधिक जंगल जलकर राख हो गया है. वन विभाग के कर्मचारी लगातार जंगलों की आग पर नियंत्रण पाने में लगे हुए हैं.
नैनीताल के डीएफओ टीआर बिजूलाल का कहना है कि कर्मचारियों की कमी के चलते भी जंगलों की आग लगातार विकराल हो रही है. वन विभाग के साथ-साथ जंगलों की आग पर नियंत्रण पाने में दमकल कर्मचारी भी जुटे हुए हैं. इसके बावजूद भी आग पर नियंत्रण पाना असंभव साबित हो रहा है.
पढ़ें: उत्तराखंड के जंगलों में आग पर सियासत तेज, विपक्ष बोला- गंभीर नहीं सरकार, इस्तीफा दें वन मंत्री
टीआर बीजूलाल ने बताया कि लगातार क्षेत्र में वनाग्नि की घटनाएं बढ़ रही है. जिसपर नियंत्रण पाने के लिए वन विभाग जुटा हुआ है. सुबह से आधा दर्जन क्षेत्रों के जंगल में आग लगी भी थी, अधिकांश जगह की आग को वन विभाग ने बुझा दिया.