ETV Bharat / state

हेलंग घाटी में ग्रामीण महिलाओं से बदसलूकी पर भड़की UKD, सीएम को ज्ञापन भेज कार्रवाई की मांग

चमोली के हेलंग गांव में ग्रामीण महिलाओं के हुई बदसलूकी की घटना पर हल्द्वानी में यूकेडी ने प्रदर्शन किया. यूकेडी ने नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर तत्काल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

UKD demonstration in Haldwani
हल्द्वानी में यूकेडी का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 3:01 PM IST

हल्द्वानीः चमोली के हेलंग गांव में ग्रामीण महिलाओं के साथ सीआईएसएफ और पुलिस जवानों द्वारा की गई बदसलूकी पर नैनीताल के हल्द्वानी में यूकेडी ने प्रदर्शन किया. यूकेडी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर तत्काल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

यूकेडी नेताओं का कहना है कि राज्य गठन में महिलाओं का बड़ा योगदान रहा है. अपना मूलभूत अधिकार लेने के लिए भी महिलाओं के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. लिहाजा महिला के साथ ऐसा दुर्व्यवहार पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः हेलंग घाटी से घास ले जाती ग्रामीण महिलाओं का चालान, वन मंत्री ने दिए जांच के आदेश

ये है मामलाः चमोली के हेलंग घाटी में घास ले जाती 2 महिलाओं से सीआईएसएफ और पुलिस जवानों की नोकझोंक का एक वीडियो वायरल हुआ है. मामले के तहत इसके बाद पुलिस कर्मियों ने इन महिलाओं को कई घंटे तक थाने में बैठा कर रखा और फिर 250 रुपए का चालान भी किया. खास बात यह है कि जिस तरह से वायरल वीडियो में नोकझोंक हो रही है, उससे लगता है कि महिलाओं के घास लाने को लेकर ही आपत्ति जताई जा रही है.

हल्द्वानीः चमोली के हेलंग गांव में ग्रामीण महिलाओं के साथ सीआईएसएफ और पुलिस जवानों द्वारा की गई बदसलूकी पर नैनीताल के हल्द्वानी में यूकेडी ने प्रदर्शन किया. यूकेडी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर तत्काल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

यूकेडी नेताओं का कहना है कि राज्य गठन में महिलाओं का बड़ा योगदान रहा है. अपना मूलभूत अधिकार लेने के लिए भी महिलाओं के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. लिहाजा महिला के साथ ऐसा दुर्व्यवहार पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः हेलंग घाटी से घास ले जाती ग्रामीण महिलाओं का चालान, वन मंत्री ने दिए जांच के आदेश

ये है मामलाः चमोली के हेलंग घाटी में घास ले जाती 2 महिलाओं से सीआईएसएफ और पुलिस जवानों की नोकझोंक का एक वीडियो वायरल हुआ है. मामले के तहत इसके बाद पुलिस कर्मियों ने इन महिलाओं को कई घंटे तक थाने में बैठा कर रखा और फिर 250 रुपए का चालान भी किया. खास बात यह है कि जिस तरह से वायरल वीडियो में नोकझोंक हो रही है, उससे लगता है कि महिलाओं के घास लाने को लेकर ही आपत्ति जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.