रामनगर: नैनीताल के रामनगर में भी लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. रामनगर से जहां कल 9 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. वहीं आज 2 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
रामनगर में कोरोना पॉजिटिव का मामला अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिन रामनगर में 9 लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी. वहीं, आज 2 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. दोनों लोग अन्य राज्यों से उत्तराखंड लौटे हैं. एक युवक दिल्ली से तो वहीं एक युवक मुंबई से लौटा है. दोनों युवक रामनगर कानिया में संस्थागत क्वारंटाइन किए गए थे.
पढ़ें: हल्द्वानीः ETV भारत के रियलिटी चेक में क्वारंटाइन सेंटर की ऐसी सच्चाई आई सामने
वहीं, रामनगर संयुक्त अस्पताल के डॉ. प्रशांत कौशिक ने बताया कि इन दोनों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें से एक 19 वर्षीय युवक बांद्रा( मुंबई) से आया था. दूसरा युवक 17 वर्षीय दिल्ली से रामनगर आया था. इन दोनों की 25 मई को सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया था. जिनकी आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, दोनों को इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा रहा है.