हल्द्वानी: नगर क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. जिसके तहत हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र में गौलाबैराज के पास लंबे समय से अवैध खनन का भंडारण कर बेचे जाने की शिकायत जिला प्रशासन को मिल रही थी. जिस पर शनिवार को उपजिलाधिकारी ने छापामारी करते हुए एक अवैध भंडार सहित दो वाहनों को सीज कर दिया है. वहीं, जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है.
बता दें कि शनिवार को उपजिलाधिकारी विवेक राय के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने गौला बैराज के पास एक अवैध खनन भंडार पर छापामारी की. जहां पर घोड़ा बुग्गी से अवैध खनन का भंडारण कर बड़े वाहनों में भरकर बेचने के लिए भेजा जा रहा था. जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए खनन सामग्री सहित खनन कार्य में शामिल दो वाहनों को सीज कर दिया.
ये भी पढें: बेहमई नरसंहार मामला, आज हो सकता है फैसला
वहीं, उपजिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि पकड़े गए खनन भंडार को नीलाम करने की प्रक्रिया की जा रही है. साथ ही पकड़े गए दोनों वाहनों को सीजकर वन विभाग के सुपुर्द किया गया है.