हल्द्वानी: गौलापार के आरक्षित वन क्षेत्र में निर्माणाधीन चिड़ियाघर से बेशकीमती हरे खैर व शीशम के 41 पेड़ काटने वाले दो कुख्यात वन तस्करों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों कुख्यात वन तस्कर उधम सिंह नगर के बाजपुर थाना क्षेत्र के भीनमपुरी निवासी अतर सिंह व रहैटा निवासी कलुवा हैं.
प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि निर्माणाधीन चिड़ियाघर से पेड़ काटने का मामला सामने आने के बाद वन विभाग ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. वन विभाग ने तस्करों की धरपकड़ के लिए 10 टीमें गठित की थीं. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने अलग-अलग जगहों पर मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की.
यह भी पढ़ें-रामनगर: नशे के तीन सौदागर गिरफ्तार, 50 इंजेक्शन भी बरामद
उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान दोनों वन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही आरोपियों द्वारा काटे गए पेड़ की लकड़ी भी बरामद कर ली गई है. दोनों तस्करों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है. एक तस्कर अभी भी फरार चल रहा है, जिसकी वन विभाग को तलाश है.
प्रभागीय वन अधिकारी ने बताया कि दोनों तस्करों पर पूर्व में भी हल्द्वानी, रुद्रपुर व रामनगर प्रभाग में लकड़ी तस्करी के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. वन विभाग की टीम इनके नेटवर्क को भी खंगाल रही है.