ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ अभियान में UK पुलिस को मिली सफलता, 5 लाख की चरस के साथ दो गिरफ्तार - rudrapur crime news

उत्तराखंड पुलिस को नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है. हल्द्वानी में चार लाख और रुद्रपुर में एक लाख की चरस के साथ एक-एक तस्कर गिरफ्तार हुआ है.

arrest
arrest
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 9:35 PM IST

हल्द्वानी/रुद्रपुरः नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उत्तराखंड पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पहले हल्द्वानी पुलिस ने चार लाख की चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया. वहीं, रुद्रपुर में एक लाख की चरस के साथ एक तस्कर हत्थे चढ़ा है.

हल्द्वानी में तस्कर के पास से 2 किलो 400 ग्राम चरस बरामद हुआ है. साथ ही आरोपी के पास से एक कार भी बरामद हुई है. कार को जब्त कर लिया गया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र धोनी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने बरेली रोड डिग्री कॉलेज के पास चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक कार को तलाशी ली गई तो कार के अंदर भारी मात्रा में चरस रखी हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को मय कार के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चरस को पहाड़ से लाकर हल्द्वानी में किसी को सप्लाई के लिए जा रहा था. आरोपी की पहचान राजेंद्र सिंह निवासी मुक्तेश्वर के रूप में हुई है.

rudrapur police
रुद्रपुर में एक लाख की चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार.

पढ़ेंः अवैध स्लॉटर हाउस पर हाई कोर्ट सख्त, DM और नगर आयुक्त को अवमानना नोटिस जारी

रुद्रपुर में एक लाख की चरस के साथ एक धरा

नानकमत्ता पुलिस ने एक किलो से अधिक चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी चम्पावत से चरस की खेप को ले कर नानकमत्ता क्षेत्र में बेचने के लिए आ रहा था. आरोपी युवक के खिलाफ एडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. पकड़ी गई चरस की कीमत बाजार में एक लाख से ज्यादा की आंकी जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, नानकमत्ता पुलिस रविवार को बाउली साहिब के पास चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी खटीमा से नानकमत्ता की ओर एक स्कूटी सवार एक युवक आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस को देख युवक हड़बड़ा गया और स्कूटी पीछे मोड़ कर भागने लगा. तभी टीम ने उसे दबोच लिया. शक होने पर आरोपी की तलाशी ली गई. उसके पास 1.790 ग्राम चरस बरामद हुई. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम वीरेंद्र सिंह रावत बताया. आरोपी खटीमा का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

हल्द्वानी/रुद्रपुरः नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उत्तराखंड पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पहले हल्द्वानी पुलिस ने चार लाख की चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया. वहीं, रुद्रपुर में एक लाख की चरस के साथ एक तस्कर हत्थे चढ़ा है.

हल्द्वानी में तस्कर के पास से 2 किलो 400 ग्राम चरस बरामद हुआ है. साथ ही आरोपी के पास से एक कार भी बरामद हुई है. कार को जब्त कर लिया गया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र धोनी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने बरेली रोड डिग्री कॉलेज के पास चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक कार को तलाशी ली गई तो कार के अंदर भारी मात्रा में चरस रखी हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को मय कार के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चरस को पहाड़ से लाकर हल्द्वानी में किसी को सप्लाई के लिए जा रहा था. आरोपी की पहचान राजेंद्र सिंह निवासी मुक्तेश्वर के रूप में हुई है.

rudrapur police
रुद्रपुर में एक लाख की चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार.

पढ़ेंः अवैध स्लॉटर हाउस पर हाई कोर्ट सख्त, DM और नगर आयुक्त को अवमानना नोटिस जारी

रुद्रपुर में एक लाख की चरस के साथ एक धरा

नानकमत्ता पुलिस ने एक किलो से अधिक चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी चम्पावत से चरस की खेप को ले कर नानकमत्ता क्षेत्र में बेचने के लिए आ रहा था. आरोपी युवक के खिलाफ एडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. पकड़ी गई चरस की कीमत बाजार में एक लाख से ज्यादा की आंकी जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, नानकमत्ता पुलिस रविवार को बाउली साहिब के पास चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी खटीमा से नानकमत्ता की ओर एक स्कूटी सवार एक युवक आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस को देख युवक हड़बड़ा गया और स्कूटी पीछे मोड़ कर भागने लगा. तभी टीम ने उसे दबोच लिया. शक होने पर आरोपी की तलाशी ली गई. उसके पास 1.790 ग्राम चरस बरामद हुई. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम वीरेंद्र सिंह रावत बताया. आरोपी खटीमा का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.