रामनगर: कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने शिवलालपुर चुंगी के पास से दो लोग को स्मैक बेचते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 5.8 ग्राम स्मैक बरामद बरामद किया है. रामनगर पुलिस ने इन दिनों अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है. जिसमें पुलिस को कामयाबी भी मिल रही है. यहीं कारण है कि पिछले दो महीने में पुलिस 8 से ज्यादा स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है. गुरुवार को भी पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- 30 लाख से ज्यादा की स्मैक के साथ अंतरराष्ट्रीय तस्कर समेत तीन गिरफ्तार
रामनगर कोतवाली अबुल कलाम ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि शिवलालपुर चुंगी पर प्लाई बोर्ड फैक्ट्री के नजदीक दो लोग स्मैक बेचने के फिराक में घूम रहे हैं. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से पुलिस को 5.8 ग्राम स्मैक बरामद हुई.
पुलिस के मुताबिक आरोपियों का नाम सैफ खान पुत्र जमील अहमद (20) निवासी रामनगर का पंजाबी कॉलोनी और शरीफ अहमद पुत्र जमील निवासी रामनगर खताड़ी है. दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत धारा 8/21/ 60 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है.