ETV Bharat / state

रक्षाबंधन से लापता दो विवाहित बहनों की खोजबीन में जुटी पुलिस, एक महिला के साथ दो बच्चे भी गायब - विवाहित बहनों की खोजबीन में जुटी पुलिस

मायके में रक्षाबंधन मनाने आई दो बहनें संदिग्ध परिस्थियों में लापता हो गई. महिला के साथ उसके दो बच्चे भी हैं. पुलिस और परिजनों को लापता हुई बहनों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है. ये पूरा मामला उत्तराखंड के रामनगर का है.

Two Married Sisters missing
विवाहिता बहनें लापता
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 5:30 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 4:48 PM IST

रामनगरः रक्षाबंधन के दिन रामनगर से निकली दो विवाहिता बहनें आज तक अपने घर नहीं पहुंचीं हैं. दोनों बहनें रक्षाबधन के दिन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी. दोनों ही महिलाएं अपने मायके से ससुराल के लिए निकली थीं, लेकिन अभी तक ससुराल नहीं पहुंचीं हैं. एक महिला अपने साथ बेटा और बेटी को भी ले गई है. वहीं, मामले में दोनों महिलाओं के परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई है.

बता दें कि रामनगर के रेलवे कॉलोनी में रहने वाली दया का विवाह देवेंद्र सिंह निवासी ग्राम नरेंद्रपुर थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) और उसकी बहन शालू का विवाह कुलवंत सिंह निवासी ग्राम सोदासपुर जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) के साथ हुआ था. ये दोनों ही महिलाएं रक्षाबंधन का पर्व मनाने अपने मायके रामनगर आई थीं, जो उसी दिन रामनगर से ससुराल के लिए गई थी, लेकिन दोनों बहनें अपने-अपने ससुराल नहीं पहुंचीं.
ये भी पढ़ेंः श्रीनगर गढ़वाल में आशिक निकला चोर, महिला के जेवर लेकर हुआ फरार

अपने दो बच्चों को भी लेकर गई शालूः वहीं, दोनों ही महिलाओं (Two married sisters missing) के ससुराल पक्ष के लोगों ने रामनगर कोतवाली पहुंचकर कोतवाल अरुण कुमार सैनी से बात की. उन्होंने पुलिस से उन्हें सकुशल बरामद करने की गुहार लगाई है. बताया जा रहा है कि शालू अपने दो बच्चों (8 साल की बेटी और 6 साल के बेटे) को भी साथ ले गई है.

क्या बोले कोतवालः मामले में रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी (Ramnagar Kotwal Arun Kumar Saini) ने बताया कि दोनों ही महिलाओं की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है. उनकी खोजबीन के लिए पुलिस की टीमों को रवाना भी किया गया है. उन्होंने जल्द ही लापता महिलाओं व बच्चों को सकुशल बरामद करने की बात कही.

रामनगरः रक्षाबंधन के दिन रामनगर से निकली दो विवाहिता बहनें आज तक अपने घर नहीं पहुंचीं हैं. दोनों बहनें रक्षाबधन के दिन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी. दोनों ही महिलाएं अपने मायके से ससुराल के लिए निकली थीं, लेकिन अभी तक ससुराल नहीं पहुंचीं हैं. एक महिला अपने साथ बेटा और बेटी को भी ले गई है. वहीं, मामले में दोनों महिलाओं के परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई है.

बता दें कि रामनगर के रेलवे कॉलोनी में रहने वाली दया का विवाह देवेंद्र सिंह निवासी ग्राम नरेंद्रपुर थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) और उसकी बहन शालू का विवाह कुलवंत सिंह निवासी ग्राम सोदासपुर जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) के साथ हुआ था. ये दोनों ही महिलाएं रक्षाबंधन का पर्व मनाने अपने मायके रामनगर आई थीं, जो उसी दिन रामनगर से ससुराल के लिए गई थी, लेकिन दोनों बहनें अपने-अपने ससुराल नहीं पहुंचीं.
ये भी पढ़ेंः श्रीनगर गढ़वाल में आशिक निकला चोर, महिला के जेवर लेकर हुआ फरार

अपने दो बच्चों को भी लेकर गई शालूः वहीं, दोनों ही महिलाओं (Two married sisters missing) के ससुराल पक्ष के लोगों ने रामनगर कोतवाली पहुंचकर कोतवाल अरुण कुमार सैनी से बात की. उन्होंने पुलिस से उन्हें सकुशल बरामद करने की गुहार लगाई है. बताया जा रहा है कि शालू अपने दो बच्चों (8 साल की बेटी और 6 साल के बेटे) को भी साथ ले गई है.

क्या बोले कोतवालः मामले में रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी (Ramnagar Kotwal Arun Kumar Saini) ने बताया कि दोनों ही महिलाओं की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है. उनकी खोजबीन के लिए पुलिस की टीमों को रवाना भी किया गया है. उन्होंने जल्द ही लापता महिलाओं व बच्चों को सकुशल बरामद करने की बात कही.

Last Updated : Sep 16, 2022, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.