नैनीताल: प्रदेश में इन दिनों बारिश का कहर जारी है. जिसके चलते जगह-जगह तबाही देखने को मिल रही है. तो वहीं, नैनीताल में तेज बारिश के चलते एक बड़ा पेड़ घरों के ऊपर गिर गया. जिससे कई घर क्षतिग्रस्त हो गये. गनीमत रही कि पेड़ गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई.
नैनीताल में देर रात से हो रही बारिश के बाद एक पेड़ व्यवसायी त्रिभुवन फर्त्याल और गणेश कांडपाल के घर की छत में गिर गया. जिससे दोनों की छतें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. जिस समय पेड़ गिरा उस समय तेज बारिश हो रही थी. जिस वजह से घरों की छत पर कोई नहीं था. अगर कोई होता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था.
स्थानीय लोंगों ने पेड़ गिरने की सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पेड़ को हटाने का काम शुरू कर दिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जनपद में कई ऐसे पेड़ हैं, जो सालों पुराने हैं. जिनकी भी जड़ें खोखली हो चुकी हैं. तेज आंधी में कभी भी गिर सकते हैं.
पढ़ें- सरकार ने कराई होती केबल मार्किंग तो नहीं होता इतना बड़ा हादसा, पायलट के दोस्तों ने बताई यह बात
स्थानीय लोगों के मुताबिक वे ऐसे पेड़ों को कटवाने की मांग कई बार कर चुके हैं, लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. पिछले दिनों बारिश की वजह से दो पेड़ बिजली की लाइन और गाड़ियों के ऊपर गिरे थे, जिस वजह से नैनीताल में 2 दिन तक बिजली आपूर्ति भी ठप रही थी.